मंत्री ने नगर निकाय के विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास / उद्घाटन
दरभंगा, जीवेश कुमार मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत नगर निकाय के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन एवं समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक से पूर्व समाहरणालय परिसर से रिमोट के माध्यम से विभिन्न योजनाओं एवं शिलान्यास / उद्घाटन किया।
नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता द्वारा पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0, दीनदयाल उपाध्याय शहरी आजीविका मिशन,मुख्यमंत्री शहरी पक्की नाली- गली योजना, स्ट्रीट लाइट/हाई मास्ट लाइट,सम्राट अशोक भवन, प्रशासनिक भवन,प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, मुख्यमंत्री हर घर नल का जल निश्चय योजना, जल- जीवन-हरियाली, होल्डिंग टैक्स आदि बिंदुओं के संबंध में मंत्री को अवगत कराया।
मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना में समय पूर्ण होने के बाद भी काम पूर्ण नहीं हुआ है। माननीय मंत्री महोदय ने संबंधित पदाधिकारी को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
उप महापौर द्वारा वार्ड नंबर 17 में शेष लम्बित कार्य को लेकर आवेदन दिया गया था। मंत्री ने जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया,साथ ही तीन दिनों के अंदर प्रतिवेदन कार्यपालक अभियंता बुडको को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने नगर आयुक्त को हर महीने एजेंसी द्वारा किए गए कार्य को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
मंत्री ने कहा कि 30 सितंबर तक कचरा मुक्त शहर बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर आयुक्त को जमाव कचरा को हटाने हेतु सर्वे कराने को कहा।
उन्होंने कहा कि यदि कचरा निष्पादन को लेकर सरकारी जमीन नहीं मिल रहा है तो लीज पर ले लिया जाए।
बैठक में नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि दीनदयाल उपाध्याय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत दरभंगा जिला में 04 आश्रय स्थल संचालित है।
मंत्री ने वेडिंग जोन को रिवेन्यू मॉडल पर बनाने का निर्देश सभी कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद एवं नगर पंचायत को दिया।
उन्होंने जल-जीवन-हरियाली योजना अंतर्गत नगर निकाय क्षेत्र के पोखर का सौंदर्यकरण का कार्य कराने को कहा।
राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता ने डीएमसीएच परिसर में पोखर का सौंदर्यकरण हेतु सुझाव दिया।
मंत्री ने सभी मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद को समन्वय बनाकर काम करने को कहा,उन्होंने कहा कि दोनों का समन्वय नहीं रहेगा तो शहर का विकास नहीं हो सकता है।
उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को पार्षद के साथ बैठक कर,बैठक में जनप्रतिनिधि को शामिल कर जल जमाव की समस्या को निदान करने को कहा।
उन्होंने कहा कि पानी जमाव होता है तो सेक्शन मशीन के माध्यम से पानी को चार घंटे के अंदर निकालने का निर्देश दिया। जहां पाइपलाइन से पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है वहां शतप्रतिशत पानी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने सम्राट अशोक भवन,प्रशासनिक भवन के लिए जमीन प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित करने को कहा।
उन्होंने नगर पंचायत एवं नगर परिषद भवन को एक ही मॉडल बनाने को कहा।
उन्होंने जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त को माननीय मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के क्रम में की गई घोषणा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें ।
मंत्री महोदय मदन सहनी ने दोनार चौक से गंज चौक तक अवरुद्ध नाला निर्माण कार्य से अवगत कराया।
उन्होंने मछली मार्केट को लेकर जमीन चिन्हित कराने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर मंत्री मदन सहनी, मंत्री हरि सहनी, राज्यसभा सांसद धर्मशिला गुप्ता, विधायक केवटी मुरारी मोहन झा, विधायक अलीनगर
मिश्री लाल यादव, महापौर अंजुम आरा, उप महापौर नाजिया हसन,जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन सत्येंद्र प्रसाद उपनिदेशक, मुख्य पार्षद पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal