नफ़रत के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाना और सरकार से जवाबदेही की मांग करना अपराध नहीं है : माले
दरभंगा भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा है कि यह बेहद चिंताजनक है कि अशोका यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉ. अली खान महमूदाबाद को हरियाणा पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के लिए गिरफ़्तार कर लिया है। इस पोस्ट में नफ़रत फैलाने, युद्ध-उन्माद की आलोचना और नागरिकों की पीड़ा को साझा करने की बात कही गई थी। इसी तरह, आजमगढ़ पुलिस ने ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड मनीष कुमार के ख़िलाफ़ एक फ़ेसबुक पोस्ट के लिए एफ़आईआर दर्ज की है, जिसमें मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए गए थे और जवाबदेही की मांग की गई थी।
श्री यादव ने कहा कि आज हम जो कुछ भी देख रहे हैं, वह कोई अलग-थलग घटनाएँ नहीं हैं, बल्कि लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकारों पर एक व्यवस्थित हमले का हिस्सा हैं। पूरे देश में, ख़ासकर भाजपा शासित राज्यों में, सैकड़ों नागरिकों को सिर्फ़ ऑनलाइन अपने विचार व्यक्त करने के लिए मनमाने ढंग से मनगढ़ंत आरोपों में हिरासत में लिया गया है। लोकतांत्रिक आवाज़ों पर इस दमन के साथ-साथ भाजपा समर्थित दक्षिणपंथी ताकतें ऑनलाइन और सार्वजनिक स्थानों पर नफरत और उन्माद के खिलाफ़ आवाज़ उठाने वालों को निशाना बना रही हैं। संवैधानिक मूल्यों पर हमले के इस बढ़ते दौर में प्रधानमंत्री, जिन्होंने अपने हालिया भाषण में एकता की बात की थी, नफ़रत और उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ चिंताजनक रूप से चुप हैं। उन्होंने ब्यूरोक्रेसी और सशस्त्र बलों में महिला अधिकारियों को नफ़रती भीड़ द्वारा निशाना बनाए जाने की निंदा तक नहीं की। यह स्पष्ट रूप से वर्तमान शासन वैचारिक स्थिति का खुलासा कर रहा है।
लोकतांत्रिक आवाज़ों को अपराधी बनाने के ये कृत्य इस बात का सबूत हैं कि भाजपा सरकार न तो संवैधानिक लोकतंत्र में विश्वास करती है और न ही जनता के प्रश्नों का सामना करने का साहस रखती है। सवाल करना, आलोचना करना, जवाब मांगना कोई अपराध नहीं है। ये हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है। हम भारत सरकार से दमन की इस नीति को तुरंत समाप्त करने की मांग करते हैं। हम डॉ. अली खान महमूदाबाद की तत्काल रिहाई और नफरत के खिलाफ आवाज उठाने वालों तथा जवाबदेही की मांग करने वालों के खिलाफ सभी मनगढ़ंत मामलों को खत्म करने की मांग करते हैं। इसके साथ ही हम लोकतांत्रिक आवाज उठाने वालों को निशाना बनाने वाले घृणित, कट्टर और नफरत भरे अभियान चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग करते हैं।
प्रिंस राज : भाकपा(माले) जिला कार्यालय
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal