उर्दू भाषा प्रोत्साहन अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगता का आयोजन
दरभंगा उर्दू निदेशालय,मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग,बिहार सरकार के तत्वाधान में उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना अंतर्गत अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर सभागार में किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी राजीव रौशन,सहायक समाहर्ता के परीक्षित,उप निदेशक जन संपर्क सत्येंद्र प्रसाद, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मो.जमाल मुस्तफा के द्वारा समा रौशन कर किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि उर्दू वाद विवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी को शुभकामना देता हूँ।
उन्होंने कहा कि दरभंगा जिले में उर्दू भाषा को प्यार करने वालों की कमी नहीं है।सरकार के द्वारा निकल गई प्रतियोगिता में पद ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी ने भाग लिया है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से भाषा,संस्कृति को मजबूती प्रदान करता है और विरासत पर भी गर्व है।
भाषा के माध्यम से,तहजीब के माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए वर्तमान पीढ़ी कृत संकल्पित और तत्पर है।
उन्होंने कहा कि मैट्रिक समकक्ष विद्यार्थी के लिए नज़्म और रुबाई,तारीफ व तौजीह, इंटर समकक्ष विद्यार्थी के लिए फन अफसाना निगारी एक जाएजा एवं स्नातक समकक्ष विद्यार्थी के लिए नावेल निगारी आगाज व एरतका विषय पर प्रतियोगिता रखा गया।
जिलाधिकारी ने प्रतिभागी को सुना और उन्होंने कहा कि प्रतिभागी पूरी तैयारी के साथ आया है और चुनौती,मजबूती से वाद विवाद रख रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दरभंगा का प्रदर्शन राज्य में उदाहरण दिया जाता है।
बिहार सरकार के द्वारा विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ।इसके तहत प्रथम क्लास से लेकर 8 क्लास तक किताब कॉपी पोशाक आदि निःशुल्क प्रदान किया जा रहे हैं। मुख्यमंत्री साइकिल योजना से सभी विद्यार्थियों के पैर में छक्का लग गया है जो काफी तेजी से शिक्षा की ओर अग्रसर कर रहे हैं। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत तकनीकी शिक्षा प्राप्त करना अब बहुत आसान हो गया है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal