LNMU में LL.B (2025–28) पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर छात्र प्रतिनिधियों ने कुलपति महोदय से की अपील

दरभंगा – ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) में विधि स्नातक (LL.B) पाठ्यक्रम सत्र 2025–28 में नामांकन की प्रक्रिया को लेकर छात्रों में गहरी चिंता व्याप्त है। छात्रों का कहना है कि अभी तक प्रवेश परीक्षा की कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। वहीं, अचानक यह सूचना दी गई कि नामांकन प्रक्रिया शैक्षणिक अंकों के आधार पर पूरी की जाएगी, जिससे छात्र समुदाय में असमंजस और मानसिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
छात्रों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि शैक्षणिक अंकों के आधार पर योग्यता तय करना न्यायोचित नहीं है। सभी को समान अवसर मिले, इसके लिए पारदर्शी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए। छात्रों का मानना है कि विधिक शिक्षा लोकतंत्र की रीढ़ है और इसमें पारदर्शिता और योग्यता का विशेष महत्व होता है।
इसी संदर्भ में राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र कुमार, मिथिलावादी नेता विद्या भूषण, राष्ट्रीय प्रवक्ता आदित्य मंडल एवं विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनीश चौधरी ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से औपचारिक मुलाकात की तथा छात्रों की ओर से इस मांग को रखा कि अविलंब प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित की जाए।
छात्र प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो वे लोकतांत्रिक तरीकों से आंदोलन को बाध्य होंगे, जिसकी नैतिक ज़िम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal