डी एम के अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स बैठक
दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में खनन विभाग के कार्यों की समीक्षा हुई।
जिलाधिकारी ने खनिज विकास पदाधिकारी से समाहरण कि पृच्छा पिछले वित्तीय वर्ष के लक्ष्य एवं वसूली तुलना में सिर्फ़ 42.23 लाख होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए सभी कार्य विभाग को रॉयल्टी के लिए पत्र देने को कहा गया।

साथ ही बैठक में अनुपस्थित बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के पदाधिकारी का वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया।
एम्स में मिट्टी भराई को देखते हुए बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल से नदी में जमे गाद को चिन्हित करते हुए प्रतिवेदन मंगाने का निर्देश दिया ।
अवैध खनन को लेकर खनिज विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस माह मई तक 06 वाहन जप्त करते हुए, तीन वाहन से कुल 19.63 लाख की वसूली की गई और तीन वाहन मालिक को जुर्माना की राशि जमा करना हैं।
नीलाम पत्र की समीक्षा में खनिज विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी तक हमारे विभाग का नीलाम पत्र का चार्ज प्रात नहीं हुआ है,परन्तु इस माह में नीलाम मद में 30 हजार रुपये जमा कराया गया है।
जिलाधिकारी ने सरकारी जमीन एवं नदी तटबंध के बगल से मिट्टी कटाई पर कार्रवाई करते हुए रोक लगाने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने खेती योग्य भूमि से यत्र तत्र मिट्टी कटाई पर रोक लगाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने खनिज विकास पदाधिकारी दरभंगा एवं कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दरभंगा को निर्देश दिया कि जिला अंतर्गत नदियों में विभिन्न जगह कितना फिट गाद जमा है, को चिन्हित कर योजना बनाकर गाद निकासी किया जाए।
बैठक में सहायक समाहर्ता के. परीक्षित,नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी,खनिज विकास पदाधिकारी प्रिया दीपिका एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal