डॉक्टर स्मृति स्पर्श आई वी एफ एंड फर्टिलिटी सेंटर का विधिवत उद्घाटन हुआ शनिवार को।
दोनार अल्लपट्टी मुख्य रोड पर स्थित इस केंद्र की स्थापना की गई है। डॉ स्मृति स्पर्श और आई वी एफ एंड फर्टिलाइजर सेंटर का मुख्य कार्यालय पटना में है। बिहार में यह तीसरा सेंटर है, जहां आई वी एफ से जुड़े संपूर्ण कार्य होंगे।
विधिवत इस कार्यक्रम का उदघाटन लहेरियासराय के ऑडिटोरियम में हुआ, जहां बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी, जीवेश मिश्रा, संजय सरावगी, हरि सहनी सहित विधायक विनय चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया।

इस मौके पर दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार, दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी और पूर्व कुलपति, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय डॉ एस पी सिंह , सारण प्रमंडल के आयुक्त राजीव रौशन सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।
उद्घाटन के बाद स्वागत भाषण करते हुए डॉ स्मृति स्पर्श ने कहा कि आई वी एफ फर्टिलिटी सेंटर दरभंगा में केवल एक चिकित्सा संस्थान नहीं, बल्कि सामाजिक मिशन की तरह काम करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है, जो हर वर्ग, हर जाति, हर धर्म और हर सामाजिक आर्थिक लोगों के जीवन में सबसे बड़े सपने “मां-बाप बनने के सपने” होते हैं उस सपने को साकार करना है। इसी उद्देश्य से इस सेंटर की स्थापना की गई है।
मालूम रहे कि डॉ स्मृति स्पर्श दरभंगा के जिलाधिकारी रहे राजीव रौशन की धर्मपत्नी हैं। राजीव रौशन अभी सारण के प्रमंडलीय आयुक्त हैं। अपनी पत्नी के इस केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर वह भी उपस्थित थे।इस मौके पर आए अतिथियों का उदगार करते हुए उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि अपनी पत्नी के डॉक्टर होने ही नहीं, बल्कि उनके पेशा से सेवा सरोकार जुड़े रहने के कारण मुझे अपने कार्य के अलावा चिकित्सा के क्षेत्र में भी सेवा का अवसर मिल रहा है।
उद्घाटन भाषण करते हुए समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि इस केंद्र खोलने से यहां के लोगों को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्य के क्षेत्र में दरभंगावासियों ने इनसे हर सरकारी योजनाओं का हक पाया है। अब इनके यहां से पदोन्नति के बाद उनकी मैडम से चिकित्सा क्षेत्र में लोगों को लाभ मिलेगा और हमलोग इसी बहाने राजीव रौशन जी से भी जुड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि डॉ स्मृति स्पर्श संतान प्राप्ति के इक्षुक लोगों की मदद तो करेंगी ही। साथ साथ संतान प्राप्ति नहीं होने पर समाज में ऐसी महिलाओं के बारे में गलत धरना को भी दूर करेंगी और ऐसी महिलाओं के मान की रक्षा करेंगी, यह उम्मीद है।
नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि यह मिथिला के लिए उदारवादी नीति है डॉ स्मृति स्पर्श का। क्लीनिक तो वह कहीं कई जगह भी खोल सकती थी। लेकिन यहां श्री रौशन जी के तबादला के बाद क्लिनिक सेंटर खोलना मिथिला से इनका लगाव दर्शाता है। डॉ स्मृति स्पर्श को शुभकामना देते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि आपको पटना में भी इस क्षेत्र में यश मिला है, कामना करता हूं कि मिथिला में और अपार जश मिले।
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने ने कहा कि मुझे नहीं जानकारी थी कि डॉ स्मृति स्पर्श राजीव रोशन जी की पत्नी है। मैंने तो एक डॉक्टर द्वारा अपने क्षेत्र में खुल रहे क्लिनिक के उद्घाटन हेतु अपनी सहमति दी थी। बाद में मालूम हुआ तो और ज्यादा खुशी हुई। मेरी शुभकामना है कि डॉ स्मृति स्पर्श अब राजीव रौशन जी के कार्यकाल के बाद दरभंगा की सेवा में जुड़े रहे।
मंत्री हरि सहनी ने कहा कि चलिए इसी बहाने जब छुट्टी होगी तो पूर्व जिलाधिकारी राजीव रौशन मिथिला, दरभंगा आते रहेंगे। इनका कार्यकाल कार्य के साथ सेवा के लिए भी याद रहेगा, जो मां श्यामा मंदिर के विकास , बांध की चौकीदारी या दरभंगा के सर्व
विधायक बेनीपुर विनय चौधरी ने कहा कि मेरे लिए खुशी की बात है कि आप जिस जगह इसे खोल रहे हैं वह मेरा मेरे घर बलभद्रपुर से लेकर मेरे कर्म क्षेत्र बेनीपुर के जाने के रास्ते में है। दूसरा यह कि श्री राजीव रौशन जी के तबादले के बाद भी वे यहां से इस क्लिनिक के बहाने जुड़े रहेंगे।
इस अवसर पर अभी चार दिन पूर्व ही चार्ज लेने वाले नए जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि मैं ऐसे आदमी से चार्ज लिया हूं ,जिनका कार्य क्षेत्र लंबा के साथ बड़ा भी रहा है और अब डॉ स्मृति स्पर्श के माध्यम से राजीव रोशन जी, जो सारण में रहकर भी मिथिला से जुड़े रहेंगे और मुझे उनका छोटा भाई बनकर भूमिका अदा करना है, विकास के कार्यों को आगे बढ़ाना है।
एस एस पी जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि लगभग डेढ़ वर्षो का साथ रहा राजीव रौशन जी के साथ। अब मैडम के सामाजिक कार्यों में भी हमारा सहयोग जारी रहेगा।
पूर्व कुलपति डॉ एस पी सिंह ने कहा कि दरभंगा चिकित्सा का हब रहा है। खुशी है कि डॉ स्मृति स्पर्श ने यहां सेवा देने का फैसला किया।
मालूम रहे कि डॉ स्मृति स्पर्श ने जो सेंटर खोला है, बिहार में इसकी कई शाखा है। इसके अलावे इस कार्य क्षेत्र में डॉ स्मृति स्पर्श बिहार के तीन डॉक्टरों में शामिल हैं, जिन्हें उपाधि मिली हुई है। चिकित्सा के इस क्षेत्र में डॉ स्मृति स्पर्श को इस कार्य में महारत हासिल है।
डॉ स्पर्श ने बताया कि वह सप्ताह में एक दिन दरभंगा आएंगी। लेकिन उनके नहीं आने पर भी सेंटर पूर्णरूपेण अत्याधुनिक उपकरण और आधुनिक तकनीक सहित कार्यरत रहेगा। उन्होंने कहा कि अब विधिवत इस केंद्र की स्थापना की गई है जहां नियमित रूप से मिथिला के लोग सहित नेपाल तक के लोग यहां आएंगे और जिन्हें संतान नहीं होता है वह उनके सपने को साकार करने में यथा संभव यह केंद्र मददगार होगा।
कार्यक्रम में मधुबनी की एक दंपति भी स्वयं आए और उन्होंने कहा कि 15 वर्षों से बच्चे की आस थी। शादी के बाद इस आस को डॉ स्मृति स्पर्श ने अपने चिकित्सा से पूरा किया। इसके लिए आभार डॉ स्मृति जी का।
मौके पर कई चिकित्सक और अन्य सामाजिक लोग उपस्थित थे। रिमोट कंट्रोल से विधिवत अल्लपट्टी दोनार रोड स्थित सेंटर का उद्घाटन करने के बाद डॉ स्मृति स्पर्श ने नारियल फोड़ कर केंद्र में भूमि पूजन भी किया और प्रवेश किया।
मीडिया से बात करते हुए डॉ स्पर्श ने कहा कि यथासंभव वे चिकित्सा और सेवा को समान रूप मान जो काम कर रही है, उसे मिथिला की धरती पर स्थापित इस सेंटर के माध्यम से भी जारी रखने का प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि उनका ध्येय है कि उनके जो मरीज हैं, उन्हें पटना, दिल्ली का चक्कर न लगाना पड़े। यही से उनका काम हो। इसी को ध्यान में रखकर इस केंद्र की स्थापना की गई है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal