• डी.एम एवं एसएसपी ने ई.वी.एम. वेयर हाउस का किया निरीक्षण।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में ई.वी.एम और वी.वी.पैट वेयर हाउस का त्रैमासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दण्डाधिकारी के द्वारा किया जाना है।
• सके तहत त्रैमासिक निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला दण्डाधिकारी, कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की उपस्थिति में दरभंगा,समाहरणालय परिसर अवस्थित ई.वी.एम/वी.वी.पैट वेयर हाउस के तीनों तलों पर जाकर गोदाम की स्थिति एवं रखे गए ई.वी.एम का निरीक्षण किए।
वही बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में अवस्थित ई.वी.एम और वी.वी.पैट वेयर हाउस के आंतरिक गोदाम की स्थिति एवं ई.वी.एम. का अवलोकन किये।
इस अवसर पर,उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार उपस्थिति थे।
वही राजनीतिक दल की ओर से राहुल कुमार कर्ण, सुनील मंडल,बैद्यनाथ यादव,गगन कुमार झा,बसंत कुमार झा अमरेश कुमार अमर,मुकुंद चौधरी तथा निर्वाचन शाखा के कर्मी आदि उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal