Breaking News

DARBHANGA :- जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा विधि- व्यवस्था को लेकर मोहर्रम पर्व में चौक- चौराहो पर प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया गया।

जिलाधिकारी, दरभंगा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा विधि- व्यवस्था को लेकर मोहर्रम पर्व में चौक- चौराहो पर प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया गया।

जिलाधिकारी, दरभंगा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा बीते रात्रि संयुक्त रूप से दरभंगा शहरी क्षेत्र में विधि व्यवस्था, शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु मोहर्रम पर्व में संवेदनशील/अतिसंवेदनशील जगहो पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारीयों/कर्मियों को ब्रीफ किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

* मोहर्रम के दौरान जुलूसों और बड़ी भीड़ को देखते हुए, पुलिस को भीड़ के घनत्व को नियंत्रित करने और भगदड़ या दुर्घटनाओं को रोकने ।

* इसमें बैरिकेड्स लगाना, प्रवेश-निकास बिंदुओं को नियंत्रित करना और ताजियों की सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करना।

* जुलूस मार्गों पर यातायात को सुचारू करने के लिए विशेष निर्देश दिए गए। यातायात को डायवर्ट करने और आपातकालीन वाहनों की पहुंच सुनिश्चित करना।

* पुलिस पदाधिकारीयों को धार्मिक नेताओं और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ मिलकर काम करने के लिए निर्देश ताकि पर्व का संचालन सुगम हो।

* किसी भी तरह का संदिग्ध गतिविधियों या संभावित खतरों के प्रति सतर्क रहने का निर्देश दिया गया। अनधिकृत सभाओं पर नजर रखना, प्रमुख स्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने का निर्देश

* आपात स्थितियों जैसे चिकित्सा संकट, आग की घटनाएं या भीड़ के व्यवहार में अचानक वृद्धि के लिए आकस्मिक योजनाएं तैयार रखने के निर्देश एवं अन्य कतिपय बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *