Breaking News

मोनिका प्रकरण में मिथिलावादी युवाओं का SSP कार्यालय पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन, 48 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन

 

मोनिका प्रकरण में मिथिलावादी युवाओं का SSP कार्यालय पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन, 48 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन

 

सी.एम. कॉलेज, दरभंगा की छात्रा मोनिका की रहस्यमय गुमशुदगी के विरोध में मिथिलावादी युवाओं ने आज दरभंगा SSP कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। छात्रा 27 जून से लापता है, और अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे जनाक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।

 

प्रदर्शन का नेतृत्व अभिषेक कुमार झा, अमन सक्सेना, शिवेंद्र वत्स, अनीश चौधरी एवं कृष्ण मोहन झा ने किया। युवाओं ने शांतिपूर्ण तरीके से न्याय की मांग उठाई और SSP कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए मोनिका की तत्काल बरामदगी की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह सिर्फ एक छात्रा नहीं, बल्कि पूरे मिथिला की अस्मिता का सवाल है।

 

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश भारद्वाज ने कहा कि : प्रशासनिक चुप्पी अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और आम जनमानस में असंतोष एवं असुरक्षा की भावना उत्पन्न कर रही है।

 

जब वी.आई.पी. के परिजन लापता होते हैं तो प्रशासन सक्रिय होता है, पर आम नागरिक की बेटी के लिए उदासीनता क्यों? परिजन व्यथित हैं, किसी अनहोनी की आशंका बढ़ रही है।

परिजनों की मानसिक स्थिति अत्यंत विचलित है, और छात्रा के साथ किसी भी अनहोनी की आशंका बढ़ती जा रही है। छात्रा का मोबाइल कॉल डिटेल भी कई प्रश्न खड़े करता है, जिसकी निष्पक्ष जाँच आवश्यक है।

 

राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र कुमार बयान: “सी.एम. कॉलेज की छात्रा मोनिका की लापता होने की घटना न केवल एक परिवार की त्रासदी है, बल्कि यह पूरे मिथिला समाज की चेतना को झकझोरने वाली घटना है। जिस प्रकार एक छात्रा कॉलेज कैंपस में प्रवेश करती है और फिर अचानक लापता हो जाती है — यह हमारे शिक्षा संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन की संवेदनशीलता दोनों पर बड़ा सवाल है।

 

हमने SSP कार्यालय पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर यह संदेश दिया है कि मिथिलावासी अब चुप नहीं बैठेंगे। हमें मात्र आश्वासन नहीं, परिणाम चाहिए। प्रशासन को 48 घंटे का समय दिया गया है — यदि इस समय सीमा में कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आती है, तो हम सड़क से सदन तक निर्णायक संघर्ष करेंगे।

 

यह सिर्फ मोनिका की लड़ाई नहीं है, यह हर उस बेटी की लड़ाई है जो शिक्षा के लिए घर से निकलती है, लेकिन लौटकर नहीं आती। मिथिलावादी पार्टी इसके लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी — कानूनी, सामाजिक और राजनीतिक।

 

हम सभी जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और आम जनता से अपील करते हैं कि वे इस जनसंघर्ष का हिस्सा बनें। मोनिका को न्याय दिलाना आज हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। न्याय मिलेगा, और जल्द मिलेगा – यह हमारा संकल्प है।”

 

 

प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल की सिटी SP से वार्ता हुई, जिसमें प्रशासन ने 48 घंटे के भीतर कार्रवाई की प्रगति साझा करने का आश्वासन दिया। सिटी SP ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की जा रही है और जल्द ही ठोस परिणाम सामने लाए जाएंगे।

 

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष  गोपाल चौधरी , अनीश चौधरी,गणपति मिश्रा, अमित मिश्रा, अनिल झा , जिप सदस्य सागर नवदिया , जिलाध्यक्ष अमित कुमार ठाकुर , विजय श्री टुन्ना , संत कुमार , रचना विभा झा , गोपाल झा , एवं राजीव मधुकर भी उपस्थित रहे और उन्होंने आंदोलन को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि यदि तय समय सीमा में प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा।

 

मोनिका को न्याय दिलाने की यह लड़ाई अब जनांदोलन का रूप ले चुकी है।

Check Also

• पेयजल संकट समाधान के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित   • डी.एम. लगातार कर रहे हैं मॉनिटरिंग

🔊 Listen to this   • पेयजल संकट समाधान के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *