मारवाड़ी महाविद्यालय में किया गया पौधारोपण

मारवाड़ी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में प्रधानाचार्य डॉ. बिनोद बैठा की अध्यक्षता में महाविद्यालय परिसर में वन महोत्सव के तहत पौधारोपण का आयोजन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुनीता कुमारी के संयोजन में किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य महोदय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण आवश्यक है पेड़ों के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है, इसलिए हमें इनके संरक्षण में अपना योगदान देना चाहिए। वन महोत्सव के अवसर पर हमें वृक्षारोपण का समर्थन करना चाहिए। महाविद्यालय के बर्सर डॉ.अवधेश प्रसाद यादव ने कहा कि वन हमारे जीवन का आधार हैं । आज के दिन हम संकल्प लें कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे, वनों की रक्षा करेंगे और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देंगे। इस अवसर पर हिन्दी के सहायक प्राध्यापक डॉ. गजेंद्र भारद्वाज,डॉ. प्रिया नंदन,डॉ.गुरुदेव शिल्पी,डॉ.शैलजा, डॉ. एस. के. झा सहित एनएसएस के स्वयंसेवक शुभम,अनिल,रजनीश नीलेश,चंदन,बागीशा, स्वेता ,कल्पना सहित अन्य छात्र छात्राएं मौजूद थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal