• पेयजल संकट को लेकर, समाजसेवी कालीचरण यादव ने जिलाधिकारी एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को सौंपा ज्ञापन
दरभंगा: बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत भच्छी पंचायत में पेयजल संकट को लेकर समाजिक कार्यकर्ता कालीचरण यादव ने शनिवार को जिलाधिकारी एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को ज्ञापन सौंपा है,

वहीं श्री यादव ने कहा कि हमारे भच्छी पंचायत में पानी का स्तर में गिरावट के कारण भीषण पेयजल संकट उत्पन्न हो गया जिससे कई चापाकल से पानी आना बंद हो गया है, जिससे लोगों को नल-जल योजना के तहत पानी की आपूर्ति ठीक से नहीं हो रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पिछले महीनों से ही हमारे क्षेत्र में नल-जल योजना के तहत पानी की आपूर्ति अनियमित हो गई है, कई घरों तक अभी भी पाइप नहीं गया है, और जहां तक पाइप गया भी है तो पानी बिल्कुल भी नहीं आता है, और कभी-कभी जब आता है तो बहुत कम दबाव के साथ आता है, जिससे न तो नहाने-धोने का काम हो पाता है और न ही पीने का पानी मिल पाता है।
इस समस्या के कारण, लोगों को पानी के लिए बहुत दूर-दूर तक जाना पड़ता है!
कई परिवारों को तो पानी खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ रहा है। इसके अलावा, ज्यादा लेयर वाले चापाकलों पर भी पानी के लिए भीड़ लगी रहती है, जिससे सामाजिक दूरी का पालन करना भी मुश्किल हो जाता है।
श्री यादव ने पत्र के माध्यम से अनुरोध किया की आप इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें और निम्नलिखित उपाय करें:
1.पंचायत के सभी वार्डों में नल-जल को दुरुस्त करके पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू की जाए।
2.अभिलंब पानी की कमी को देखते हुए पानी के टैंकरों की व्यवस्था की जाए।
3.चापाकलों की मरम्मत की जाए और आवश्यकतानुसार नए चापाकल लगाए जाएं।
4.जलापूर्ति बाधित होने के कारणों का पता लगाकर स्थायी समाधान किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या न हो।
वहीं सम्बंधित पदाधिकारी से इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन मिला है।
मौके पर समाजसेवी रंजीत कुमार यादव, मनीष यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal