• एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल में डाक कर्मियों की मजबूत भागीदारी
केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, दरभंगा तथा संयुक्त अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ पोस्टमैन एमटीएस, दरभंगा द्वारा आज 09 जुलाई 2025 को एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल में संयुक्त रूप से भाग लिया गया।

• इस अवसर पर दरभंगा प्रधान डाकघर पूरी तरह बंद रहा:
• सभी काउंटर बंद किए गए
📨 पत्रों का वितरण पूरी तरह बाधित रहा
• पोस्टमैन और एमटीएस कर्मियों ने पूर्ण समर्थन के साथ भाग लिया
• आठ सूत्री मुख्य मांगे इस प्रकार हैं:
1️⃣ डाकघर अधिनियम 2023 को तत्काल वापस लिया जाए
2️⃣ चारों श्रम संहिताओं (Labor Codes) को रद्द किया जाए
3️⃣ डाक विभाग में निजीकरण की सभी योजनाओं पर रोक लगे
4️⃣ शाखा डाकघरों को उप डाकघरों में विलय करना बंद किया जाए
5️⃣ आईडीसी योजना को रद्द किया जाए
6️⃣ ग्रामीण डाक सेवकों को पूर्ण पेंशन लाभ दिया जाए
7️⃣ आठवें वेतन आयोग की परिधि में जी.डी.एस. कर्मियों को शामिल किया जाए
8️⃣ कमलेश चंद्र कमेटी की सिफारिशों को पूर्ण रूप से लागू किया जाए
• इस हड़ताल का नेतृत्व:
• अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, दरभंगा प्रमंडल के प्रमंडलीय मंत्री सह प्रांतीय सहायक मंत्री राज किशोर सहनी जी द्वारा किया गया।• अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ पोस्टमैन एवं एमटीएस संघ, दरभंगा के प्रमंडलीय सचिव संजीव कुमार मिश्रा जी ने भी संयुक्त नेतृत्व में सहभागिता निभाई।
• दरभंगा जिला के सभी ग्रामीण डाक सेवकों ने पूर्ण हड़ताल में भाग लिया।
• एक भी शाखा डाकघर का ताला नहीं खुला।
• एक भी पत्र का वितरण नहीं हुआ।
• सभी शाखा डाकघर कर्मियों ने दरभंगा प्रधान डाकघर एवं उप डाकघरों में प्रदर्शन कर अपनी मांगों को जोरदार तरीके से रखा।
यह हड़ताल डाक कर्मियों की एकजुटता, संघर्षशीलता और अधिकारों की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यदि मांगें शीघ्र पूरी नहीं की गईं, तो भविष्य में और भी व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
हड़ताल में जटा शंकर प्रसाद श्रीवास्तव, सुनील कुमार, अगम कुमार,मोहन झा,राज नारायण प्रसाद चौरसिया, मो0 फिरदौस शमसी अखिलेश कुमार, उमेश मंडल, श्रीराम भास्कर, शंकर आनंद,शिव कुमार,बैद्यनाथ महतो, अमलेंदु कुमार मिश्रा एवं दरभंगा डाक प्रमंडल के अन्य कर्मी भी शामिल हुए।
—
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal