*पत्रकारों की पेंशन बढ़ाने और बस भाड़ा में रियायत की मांग.*

*श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित*
दरभंगा : बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जिला स्तरीय विस्तारित बैठक रविवार को लालबाग स्थित लक्ष्मीश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार अमरेश्वरी चरण सिन्हा ने की।
इसमें पत्रकारों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की गई और कुछ बिंदुओं पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक में राज्य सरकार से पत्रकारों की पेंशन राशि में वृद्धि की मांग करते हुए इसे यथाशीघ्र लागू करने की अपील की गई। इसके साथ ही मान्यता प्राप्त पत्रकारों को राज्य परिवहन निगम की बसों के किराया में रियायत दिए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया, जिसे सभी सदस्यों ने एक स्वर में समर्थन दिया।
बैठक में जिले में पत्रकारों का सम्मेलन आयोजित करने पर सहमति बनी, जिसमें कार्यक्रम के प्रारूप, आयोजन समिति और रूपरेखा को लेकर विस्तृत विमर्श किया गया। साथ ही आगामी अगस्त माह में पटना में प्रस्तावित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में दरभंगा इकाई की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित किये जाने पर सहमति बनी, जिसमें सभी सदस्यों ने एकमत होकर सहमति दी।
इस महत्वपूर्ण बैठक के अंत में यह संकल्प दोहराया गया कि पत्रकारों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा के लिए यूनियन लगातार सरकार और संबंधित विभागों के समक्ष अपनी बात मजबूती से रखती रहेगी।
बैठक में यूनियन के कई सक्रिय और वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे।
पत्रकार पुनीत कुमार सिन्हा, सुनील कुमार मिश्रा, संजीव कुमार, मनोज कुमार,शशि भूषण चौधरी, मुकेश कुमार, आशीष कुमार सिंह, मो. इरफान अहमद पैदल, संतोष कुमार चौधरी,दीपक कुमार झा, मनोज कुमार झा और महासचिव शशि मोहन भारद्वाज ने अपने विचार और सुझावों से बैठक को दिशा दी।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal