Breaking News

• बिहार पुलिस प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर डीएम एवं एसएसपी ने किये ब्रीफिंग  • शांतिपूर्ण,और कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराना सभी का दायित्व-डीएम

• बिहार पुलिस प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर डीएम एवं एसएसपी ने किये ब्रीफिंग

 

• शांतिपूर्ण,और कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराना सभी का दायित्व-डीएम

 

दरभंगा  जिलाधिकारी  कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक  जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी द्वारा केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती),परीक्षा को संपन्न कराने को लेकर सभी केंद्राधीक्षक, सभी प्रतिनियुक्ति स्टैटिक दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी जोनल दंडाधिकारी को ब्रीफिंग किया।

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार पुलिस में “सिपाही” के रिक्त 19,838 पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 16 जुलाई 20,23,27,30 एवं 03 अगस्त 2025 को एकल पाली में 12:00 बजे मध्याह्न से 02.00 बजे अपराह्न तक दरभंगा जिला के शहरी क्षेत्र स्थित 22 निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।

• जिलाधिकारी ने कहा कि शांतिपूर्ण,और कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराना हम सभी का दायित्व है।

उन्होंने सभी केंद्राधीक्षक,सभी प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी जोनल दंडाधिकारी को सक्रिय रहने का निर्देश दिया। सभी पदाधिकारी संयुक्त आदेश अचूक रूप से अनुपालन करें।

• जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर केंद्राधीक्षक सहित परीक्षा में संलग्न सभी कर्मी पूर्वाह्न 8:00 बजे तक उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

सभी केन्द्राधीक्षक परीक्षा के एक दिन पूर्व परीक्षा के सम्पूर्ण व्यवस्था (यथा आसन व्यवस्था,सीट प्लान,विद्युत्,जेनरेटर, पेयजल शौचालय आदि) पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे ।

परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों का प्रवेश प्रतिनियुक्त स्टेटिक दंडाधिकारी-सह-प्रेक्षक तथा पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में परीक्षा प्रारंभ होने से 2.3 घंटा पूर्व से अर्थात 09:30 बजे पूर्वाह्न से सघन फ्रिस्किंग के साथ प्रवेश द्वार पर e-Admit Card पर फोटो एवं पहचान-पत्र के साथ मिलान करते हुए प्रवश दिया जायेगा।

अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में अपने साथ केवल e-Admit Card एवं पहचान पत्र के साथ ही प्रवेश करेंगे,*कलम पर्षद द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी।

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में 10:30 पूर्वाह्न तक ही प्रवेश की अनुमति होगी तथा इसके उपरांत किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दी जायेगी।

यदि अभ्यर्थी के पहचान में

परीक्षा केंद्र में *अभ्यर्थी के प्रवेश के उपरांत 10:00 बजे पूर्वाह्न से 11:00 बजे तक परीक्षा कक्ष में प्रवेश* की अनुमति होगी।

*परीक्षा कक्ष में वीक्षक द्वारा पुनः अभ्यर्थियों की सघन फ्रिस्किंग की जायेगी।

परीक्षार्थीयों का परीक्षा केंद्र/हॉल/कक्ष में मोबाईल फोन एवं किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक उपकरण के साथ प्रवेश वर्जित होगा,जिसको कदाचार की श्रेणी में रखा जायेगा।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी केंद्राधीक्षक को पर्षद के अनुसार कार्य योजना बनाकर परीक्षा कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने सभी केंद्राधीक्षक को परीक्षा कार्य में संलग्न कर्मी का पहचान पत्र बनाने का निर्देश दिया।

परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा तथा परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी, केंद्राधीक्षक के अनुमति के बाद ही परीक्षा कक्ष से बाहर जाएंगे।

उक्त परीक्षा में परीक्षा केन्द्र पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रत्येक परीक्षा तिथि को सभी परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 200 मीटर के परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (द०प्र०स०) की धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगा।

 

*प्रवेश पत्र पर जिस अभ्यर्थी की जो परीक्षा केन्द्र एवं तिथि आवंटित किये गये हैं,उन्हें उसी परीक्षा केन्द्र पर उसी तिथि को परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति होगी।*

*परीक्षा पर्षद से अभ्यर्थी के ई-प्रवेश पत्र,केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की वेबसाइट से डाउनलोड करने हेतु निर्देशित किया गया है।*

*अभ्यर्थियों के e-Admit Card पर छपे फोटो एवं पहचान पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।*

*अभ्यथियों को ओ.एम.आर शीट में अंकन हेतु पेन प्रश्न-पुस्तिका के साथ ही उपलब्ध करायी जायेगी*।

*परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थी के साथ किसी भी प्रकार की लेखन सामग्री ले जाने पर निषेध रहेगा। यह केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह प्रेक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे।*

*परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार के समीप कमरों का घेरा बनाकर अभ्यर्थियों को Frisking के बाद ही परीक्षा कक्ष में जायेंगे।*महिला अभ्यर्थी के लिए महिला पुलिस बल द्वारा Frisking करने का निर्देश दिया।

अभ्यर्थी परीक्षा समाप्ति के बाद ही परीक्षा केन्द्र से बाहर जायेंगे। कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर Wrist Watch (सामान्य / Smart) इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा Whitener, eraser एवं blade जैसी सामग्री नहीं ले जायेंगे। परीक्षा कक्ष में वीक्षक पुनः अभ्यर्थियों की Frisking कर आश्वस्त हो लेंगे कि उनके पास काई भी वर्जित सामग्री नहीं है।

 

परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर भी सभी अभ्यर्थियों की फोटो ली जायेगी। परीक्षा शुरू होने के उपरान्त परीक्षा कक्ष में, प्रत्येक अभ्यर्थी के फोटो और वीडियो उनके प्रवेश पत्र के साथ लिये जायेंगे।

ब्रीफिंग में सहायक समाहर्ता के परीक्षित,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन,अपर समाहर्ता विभागीय जांच, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद,जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंद सदा, वरीय कोषागार पदाधिकारी शंभू कुमार आर्य एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *