Breaking News

पहली सोमवारी पर बाबा सिद्धेश्वरनाथ के दरबार में जुटी भक्तों की भारी भीड़  हर हर महादेव और जय बाबा सिद्धेश्वर नाथ के जयकारे से गुंजयमान रहा मंदिर परिसर  

पहली सोमवारी पर बाबा सिद्धेश्वरनाथ के दरबार में जुटी भक्तों की भारी भीड़

 

हर हर महादेव और जय बाबा सिद्धेश्वर नाथ के जयकारे से गुंजयमान रहा मंदिर परिसर

मनीगाछी प्रखंड अंतर्गत पंचायत राज टटुआर के बिशौल गांव में अवस्थित प्राचीन सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर में पहली सोमवारी को भक्तों की भारी भीड़ जुटी। दो दर्जन से अधिक कमरथुओं ने जहां पैदल एवं विभिन्न वाहनों से सिमरिया से गंगा जल लाकर बाबा सिद्धेश्वरनाथ का जलाभिषेक किया। वहीं गांव के युवकों द्वारा आयोजित भव्य रूद्राभिषेक अनुष्ठान एवं भजन संध्या का आयोजन भक्तों के विशेष आकर्षण के केन्द्र में रहा।

मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रो जीवकांत मिश्र ने बताया कि सावन का पहला सोमवार आयुष्मान और सौभाग्य योग में पड़ने के कारण शिव भक्तों का उत्साह देखते बनता था। हर-हर महादेव और जय बाबा सिद्धेश्वरनाथ के जयकारा से मंदिर परिसर एवं आसपास का इलाका दिनभर गुंजयमान रहा। शिवभक्तों ने उत्तम चौघड़िया मुहूर्त अभिजित मुहूर्त में शिव पूजन व जलाभिषेक किया। शिव पूजन के लिए लाभकारी माने जाने वाले शिववास योग बनने के कारण भी भक्तों का उत्साह चरम पर था, इसलिए भीषण गर्मी और कड़ाके के धूप की भी बच्चे, बूढे, जवान और महिलाओं ने कोई परवाह नहीं की।

उन्होंने बताया कि बाबा सिद्धेश्वरनाथ महादेव की महिमा इस इलाके में काफी प्रसिद्ध है। भक्तों का मानना है निर्मल मन से बाबा सिद्धेश्वर नाथ के दरबार में हाजिरी लगाने वालों के मन की मुराद निश्चय ही सिद्ध होती है। भक्तों की सुविधा के लिए कमेटी के सदस्य सुबह से ही मुस्तैद थे और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर परिसर में बैरिकेटिंग की गई।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *