Breaking News

• पेयजल संकट समाधान के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित   • डी.एम. लगातार कर रहे हैं मॉनिटरिंग

 

• पेयजल संकट समाधान के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित

 

• डी.एम. लगातार कर रहे हैं मॉनिटरिंग

• आपदा प्रबंधन शाखा 24 घंटे रख रहा है पेयजल समस्या पर ध्यान।

• सभी प्रखण्डों में मरम्मति दल की प्रतिनियुक्ति

जिला में पेयजल संकट को समाधान के लिए जिला पदाधिकारी, दरभंगा  कौशल कुमार के आदेश जिला प्रशासन, एवं अन्य सभी विभाग आज भी क्रियाशील और सतर्क हैं।

अपर समाहर्त्ता (आपदा प्रबंधन) सलीम अख्तर ने बताया कि पी.एच.ई.डी. द्वारा आज हनुमाननगर एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखण्ड में 07-07, बहेड़ी प्रखण्ड में 13, बहादुरपुर एवं जाले प्रखण्ड में 10-10, दरभंगा सदर प्रखण्ड में 15, मनीगाछी एवं केवटी प्रखण्ड में 05-05, हायाघाट एवं तारडीह प्रखण्ड में 04-04, सिंहवाड़ा प्रखण्ड में 08, बेनीपुर प्रखण्ड में 33, अलीनगर प्रखण्ड में 12, बिरौल प्रखण्ड में 14 , कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड में 06, किरतपुर प्रखण्ड में 05, गौड़ाबौराम प्रखण्ड में 06 तथा घनश्यामपुर प्रखण्ड में 04 कुल -168 मरम्मति दल को प्रतिनियुक्त किया गया है, जो क्षेत्र के खराब चापाकलों एवं नल-जल योजना की युद्ध स्तर पर मरम्मति कर रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि विभिन्न नगर निकायों द्वारा भी पेयजल संकट के निवारण हेतु निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नगर निगम, दरभंगा में 08 जगहों पर प्याऊ लगाए गए हैं। 09 टैंकर्स तथा 1, हजार लीटर की क्षमता वाले 24 सिंटेक्स टैंक से जलापूर्ति की जा रही है।

वहीं नगर परिषद जाले द्वारा 06 वाटर टैंकर तथा 06 जगहों पर प्याऊ लगाए गए हैं।

नगर परिषद, बेनीपुर में 26 सिंटेक्स टंकियों तथा 01 वाटर टैंकर द्वारा पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।

नगर पंचायत बहेड़ी में प्रति वार्ड में 01 स्थायी प्याऊ/ स्टैंडपोस्ट अर्थात कुल 15 प्याऊ एवं 02 वाटर टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है।

सिंहवाड़ा नगर पंचायत में 05 प्याऊ अधिष्ठापित हैं तथा 01 सिंटेक्स टंकी एवं 02 वाटर टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है।

कमतौल नगर पंचायत में 6 प्याऊ तथा 2 वाटर टैंकर द्वारा जलापूर्ति की जा रही है।

नगर पंचायत हायाघाट में 16 जगहों पर प्याऊ भी उपलब्ध हैं। इसके साथ ही 20 नए समरसेबल का अधिष्ठापन भी प्रक्रियाधीन है। इसके अलावा 02 वाटर टैंकर 2 सिंटेक्स टंकी से भी लोगों को जल पहुंचाया जा रहा है।

नगर पंचायत भरवाड़ा में 10 सबमर्सिबल कार्यरत है तथा 10 नए के अधिष्ठापन प्रक्रियाधीन है। इसके अलावा 03 वाटर टैंकर 01 सिंटेक्स टंकी तथा 03 जगहों पर प्याऊ भी उपलब्ध हैं।

घनश्यामपुर नगर पंचायत में 3 जगहों पर प्याऊ लगे है तथा 2 वाटर टैंकर एवं 2 सिंटेक्स भाड़े पर लेकर जलापूर्ति की जा रही है तथा 02 नए सबमर्सिबल के अधिष्ठापन प्रक्रियाधीन है।

नगर पंचायत बिरौल में 02 वाटर टैंकर, 20 सिंटेक्स, 03 सबमर्सिबल एवं 05 जगहों पर प्याऊ के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।

नगर पंचायत कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 01 टैंकर, 02 सिंटेक्स, 02 वाटर ATM, 04 सबमर्सिबल और एक जगह प्याऊ लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि अन्य स्थानों पर भी पेयजल आपूर्ति के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, ताकि लोगों को पेयजल की कठिनाई न हो।

• जिला प्रशासन आमजनों से अपील करता है, कि वे पानी को अनावश्यक बर्बाद न करें एवं अपनी जरूरतों के हिसाब से उपयोग करें।

 

 

 

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *