दरभंगा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में “भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति सभाकक्ष” का शिलान्यास किया गया।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी और बिहार विधान परिषद में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अब्दुल बारी सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से शिलान्यास कर निर्माण कार्य की शुरुआत की।
बताया गया कि लगभग एक करोड़ छियासी लाख रुपए की लागत से यह अत्याधुनिक सभागार तैयार किया जाएगा।

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर विश्वविद्यालय के गौरवशाली पूर्व छात्र रहे हैं। उनके नाम पर पहले से राजनीति विभाग में “भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर चेयर” की स्थापना की गई है, और अब उनके नाम पर बन रहा यह सभाकक्ष विश्वविद्यालय के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा।
सभाकक्ष में 750 से 1000 लोगों के बैठने की सुविधा होगी और इसके ऊपर लाइब्रेरी बनाने की योजना भी है।
कुलपति ने कहा कि यह सभाकक्ष विद्यार्थियों में विचारशीलता, बौद्धिकता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएगा।
इस मौके पर विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal