Breaking News

• बदलते मौसम को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया एडवाइजरी… 

 

• बदलते मौसम को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया एडवाइजरी…

 

 

दरभंगा, – आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार और बिहार मौसम सेवा केन्द्र, पटना द्वारा दरभंगा जिला अन्तर्गत 04 अक्टूबर 2025 से 06 अक्टूबर 2025 तक भारी वर्षा, वज्रपात (बिजली गिरना), 40 -60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आंधी तूफान के चलने का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया हैं।

अपर समाहर्त्ता (आपदा प्रबंधन) सलीम अख्तर ने कहा कि ऐसे में कमला नदी, बागमती नदी, अधवारा समूह,खिरोई एवं कोसी नदी सहित विभिन्न जलक्षेत्र में जलस्तर वृद्धि, जलजमाव, फ्लैश फ्लड (flash Flood) जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, दरभंगा सभी आम नागरिकों से अपील करता है कि वे अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें,

किसी पेड़, बिजली के खंभे या कमजोर आधारभूत संरचना के नीचे शरण ना लें, तटबंध क्षेत्र के निचले हिस्से में बसे नागरिक उच्चे स्थान पर रहे तो बेहतर है, नदी, तालाब, नहर या किसी भी जल स्त्रोत से दूर रहे और अपने बच्चों को भी दूर रखें,

खुले खेतों में वर्षा और वज्रपात के समय कृषि कार्य ना करें, बच्चों को जलाशय या नदी के पास जाने से रोके, पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें, खुले में ना बांधे,किसी भी आपात स्थिति में संबंधित अंचलाधिकारी, स्थानीय थाना को तत्काल सूचना दें।

उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति की सूचना जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र के दूरभाष नम्बर -06272-245055 एवं मोबाइल नम्बर -9431688118 पर दी जा सकती हैं।

 

• आपदा नहीं होगी भारी,यदि पूरी हो तैयारी”

 

 

 

Check Also

बाबा यात्री-नागार्जुन एवं शारदा सिन्हा की पुण्यतिथि पर विद्यापति सेवा संस्थान ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि 

🔊 Listen to this बाबा यात्री-नागार्जुन एवं शारदा सिन्हा की पुण्यतिथि पर विद्यापति सेवा संस्थान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *