Breaking News

आरक्षण पर हो रहे हमले के खिलाफ 23 फरवरी के भारत बंद को यंग इंडिया अगेंस्ट CAA NRC NPR ने दिया समर्थन।

 

यंग इंडिया अगेंस्ट CAA NRC NPR_  कमिटी के सदस्यों के बिहार दौरे के क्रम में टीम पहुंची दरभंगा, छात्र- युवा आंदोलनों की ताकतों के साथ बैठक कर आगामी 3 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महजुटान का किया आह्वान।

आरक्षण पर हो रहे हमले के खिलाफ 23 फरवरी के भारत बंद को यंग इंडिया अगेंस्ट CAA NRC NPR ने दिया समर्थन। टीम

 

दरभंगा न्यूज़ 24 लाइव संवाददाता अजीत कुमार सिंह

में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्र- संघ के महासचिव सतीश चंद्र यादव ,पूर्व जे एन यू छात्र – संघ अध्यक्ष गीता कुमारी, आइसा के बिहार राज्य अध्यक्ष मोख्तार ,जे एन यू छात्र-संघ के पूर्व कन्वेनर मोहम्मद कासिम हुए शामिल।

आज दरभंगा में  यंग इंडिया अंगेस्ट CAA NRC NPR फोरम के जरिये दरभंगा में बैठक और संवादाता सम्मेलन आयोजित की गई.संवाददाता सम्मेलन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर में हुई।

संवादाता सम्मेलन में बोलते हुए जवाहर लाल यूनिवर्सिटी छात्र-संघ महासचिव सतीश चंद्र यादव ने कहा आज संविधान की शपथ खाकर सत्ता में आई भाजपा संविधान को ही नष्ट करने में लगी हुई है. पिछले चार दिनों से यंग इंडिया अंगेस्ट CAA NRC NPR की टीम बिहार दौरे पर है और बिहार के छात्रों युवाओं व आंदोलनों की ताकतों से साथ बैठक कर रहें और 3 मार्च को रामलीला मैदान में महजुटान का आह्वान कर रहे हैं. आगे सतीश ने कहा कि आज देश की मोदी-शाह की सरकार नागरिकता संसोधन कानून ,एन आर सी को संविधान पर हमला करने के लिए लेकर आई है जिसे ये देश किसी कीमत पर बर्दास्त नही करेगा.

संवादाता सम्मेलन में बोलते जे एन यू की पूर्व अध्यक्ष गीता कुमारी ने कहा कि एक इंच नही पीछे नही हटेंगे की बात कहने वाली मोदी-शाह की सरकार बातचीत के लिए मजबूर हुई है ये हमारे आंदोलन की जीत है .आगे उन्होंने कहा कि शाहीन बाग और जामिया और जेएनयू से आरंभ हुई लड़ाई अब देश के गली-कूचों में फैल रही है. न केवल अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बल्कि छात्र-नौजवान और न्यायपसंद नागरिक इसकी अगली कतार में हैं. संघियों से देश को मुक्त कराने के लिए आजादी की दूसरी लड़ाई छिड़ गई है.

संवादाता सम्मलेन में बोलते हुए जे एन यू छात्र-संघ के पूर्व कन्वेनर मोहम्मद कासिम ने कहा कि बहुत सारे लोगों ने कुर्बानी से प्राप्त देश की एकता व गंगा-जमुनी तहजीब को खत्म किया जा रहा है. देश को सांप्रदायिक दंगों की आग में झोंकने की पुरजोर कोशिश हो रही है. विरोध की आवाज को दबाने के लिए भाजपाई गुंडों के साथ तालमेल कर देश की पुलिस विदेशी हमलावरों की तरह देश के आम नागरिकों खासकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों व छात्र-नौजवानों पर टूट पड़ी है. लेकिन आज फिर अपनी एकता के बल पर हमने सरकार को बहुत पीछे धकेला है और आगे इस लड़ाई को और मजबूत करके हमेशा के लिए नफरत की राजनीति करने वालों को खत्म करेगा.
आइसा के बिहार राज्य अध्यक्ष मोख्तार ने कहा कि नागरिकता संबंधी पूरे मामले में नीतीश कुमार जी का दोमुहां चरित्र सामने आया है. उन्होंने सीएए का समर्थन किया है, एनआरसी लागू नहीं करने की बात की है और एनपीआर पर बयान बाजी के अलावा अभी तक वो चुप हैं. हम बिहार की नीतीश कुमार की सरकार से कहना चाहते हैं कि आप मे थोड़ी सी भी शर्म और लज्जा बची है तो आने वाले विधानसभा सत्र में नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित करवाईये और बिहार में एन पी आर नही होगा इसकी गारंटी करिए. आगे उन्होंने कहा कि आगामी 25 फरवरी को भाकपा-माले के विधान सभा मार्च इस लड़ाई का अहम पड़ाव है और इस मार्च में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की।संवाददाता सम्मेलन में आइसा राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी,जिला अध्यक्ष प्रिंस राज,मयंक कुमार यादव,aisf जिला अध्यक्ष शशि रंजन सिंह,भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष भोला पासवान मौजूद रहे। संदीप कुमार चौधरी राज्य सह सचिव आइसा

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …