दरभंगा मिर्जापुर स्थित ओमेगा स्टडी सेंटर में प्रतिभा को खोजने के लिए ओमेगा टैलेंट सर्च इग्जामनेंशन (OTSE- 2020) का सफल आयोजन हुआ
। जिसमें पूरे शहर से 2707 बच्चें जो सीबीएसई एवं आई सी एस ई बोर्ड से पढ़ रहे कक्षा 7वीं से 9वीं के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा मैं भाग लिया । परीक्षा में भाग लिये छात्र – छात्राओं में काफी उत्साह था ।
इसके सम्बन्ध में जानकारी देते हुए संस्थान के डायरेक्टर सुमन कुमार ठाकुर ने बताया कि यह टेस्ट परीक्षा होने से जो आर्थिक रूप से कमजोर छात्र- छात्राएँ हैं उनके प्रतिभा को तलाशने का काम ओमेगा स्टडी सेंटर कर रही हैं जिससे प्रतिभावान बच्चे भी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। बड़े महानगरों एवं कोटा आदि जैसे जगहों की तरह आधुनिक सुविधाओं के साथ बेस्ट फेकल्टी टीम के द्वारा मिथिलांचल के छात्रों को दरभंगा में तैयारी करवाने के लक्ष्य के साथ ओमेगा स्टडी सेंटर हमेशा प्रयासरत रहा है और पिछले सालों में परिणाम भी इसका साक्षी है कि हम अपने लक्ष्य में कामयाब होते जा रहे हैं। IIT-JEE, JEE-MAINS, मेडिकल और बोर्ड परीक्षा आदि की बेहतरीन तैयारियों के लिए छात्रों को पलायन न करना पड़े और तमाम सुविधाएं उन्हें यही मिले, इसके लिए ओमेगा स्टडी सेंटर ने भरसक कोशिश की और सिर्फ दावा ही नही करके, परिणाम देकर भी प्रमाणित किया है। आगे जानकारी देते हुये श्री ठाकुर ने कहा ऐसे परीक्षा होने से बच्चों को अपनी तैयारी परखने का इसमें उत्तम मौका मिलेगा क्योंकि बोर्ड पैटर्न पर ही टेस्ट का आयोजन किया गया था बच्चे कितने पानी में हैं वो जान सकते हैं ।
पुरस्कारों के सम्बंध में जानकारी देते हुए उन्होंने ने बताया कि पुरस्कारों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि प्रथम पुरस्कार के रूप में साइकिल और पढाई मुफ्त में दिया जायेगा ।
दूसरे और तीसरे स्थान पाने वाले को घड़ी और टूयूशन फी में 100% स्कॉलरशिप ।
4 से 10 स्थान पाने वाले को टूयुशन फी मेें 70% स्कॉलरशीप वहीं 11 से 25 रैंक लाने वाले बच्चे को टूयुशन फी में 50% स्कॉलरशीप दी जाएगी l
ओमेगा टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन के सम्बंध में बताते हुए एमडी श्री चौबे ने बताया कि प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले छात्र के लिए ओमेगा द्वारा सौ प्रतिशत स्कॉलरशिप दिया जाएगा। फीस पूरी तरह से माफ होने के साथ साथ उनका रहना-खाना एवं किताबें भी पूरी तरह निशुल्क होंगी।
आपको बता दे कि पिछले कुछ वर्षों में ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने मिथिला ही नहीं पूरे बिहार का नाम रौशन किया हैं जेईई मेंस , एडवांस , मेडिकल, 12वीं बोर्ड एवं दसवीं बोर्ड में बेहतर रिजल्ट के साथ-साथ साइंस और मैथ ओलंपियाड में प्रदेश में प्रथम रैंक हासिल कर संस्थान का नाम रौशन किया हैं । बताते चलें की जिला के लगभग सभी सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों में भी ओमेगा के ही बच्चों ने अपना दबदबा पिछले कई सालों से कायम रखें हुआ हैं।