• समेकित बाल विकास (आईसीडीएस) योजनाओं की हुई विस्तृत समीक्षा*

दरभंगा जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में समेकित बाल विकास (ICDS) योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस), सभी प्रखंड के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) तथा सभी महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित रहे।
समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने एफआर एस स्टेटस की धीमी प्रगति पर खेद व्यक्त किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि संबंधित महिला पर्यवेक्षिकाओं की पहचान की जाए। सभी लंबित कार्यों को शत-प्रतिशत पूरा करना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने SAM पोर्टल अपडेट और बाल स्वास्थ्य परीक्षण पर सख्त निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी महिला पर्यवेक्षिकाएं बच्चों का वजन एवं ऊंचाई का नियमित परीक्षण करें तथा SAM पोर्टल पर शीघ्र और सही रूप से अपडेट करें।
उन्होंने SAM पोर्टल पर मौजूद त्रुटियों के शीघ्र निष्पादन का भी निर्देश दिया।
कार्य योजना एवं निरीक्षण व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश
सभी महिला पर्यवेक्षिकाओं को आंगनबाड़ी केंद्रवार कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) को प्रतिदिन परियोजना-वार समीक्षा करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई महिला पर्यवेक्षिका कार्य में लापरवाही बरतती है तो सीडीपीओ इसकी लिखित सूचना डीपीओ आईसीडीएस को देना सुनिश्चित करें। कार्य नहीं करने वाले महिला पर्यवेक्षिकाओं आंगनवाड़ी सेविकाओं को टर्मिनेट किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लाभार्थियों का शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने को कहा तथा महिला पर्यवेक्षिकाओं को इस संबंध में समय पर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
सेविका/सहायिका के अनुग्रह अनुदान पर त्वरित कार्रवाई
जिलाधिकारी ने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया कि
किसी भी आंगनबाड़ी सेविका या सहायिका की मृत्यु की स्थिति में एक सप्ताह के भीतरअनुग्रह अनुदान राशि के लिए प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं जिससे शीघ्र राशि प्रदान की जाए।
जिलाधिकारी ने सभी सीडीपीओ,महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) को
सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का शत-प्रतिशत निरीक्षण सुनिश्चित करने को कहा।
प्रखंड स्तरीय सीडीपीओ को जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों की रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
प्रत्येक पंचायत में नए आंगनबाड़ी केंद्र हेतु पोषण क्षेत्र की उपयुक्त जमीन चिन्हित कर रिपोर्ट जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) को उपलब्ध कराने को कहा गया।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि
सभी सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षिकाएं आईसीडीएस के सभी मानकों पर तेजी से प्रगति लाएं।
*उन्होंने कहा है योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की ढिलाई या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला स्तरीय अधिकारियों से भी आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच कराई जाएगी।निरीक्षण बढ़ाएं और गुणवत्ता के साथ योजनाओं का लागू करें*।
बैठक में उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) श्रीमती चांदनी सिंह, सभी प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं सभी महिला पर्यवेक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal