• दरभंगा एलिवेटेड रोड परियोजना की प्रगति हेतु डीएम ने की बैठक…

दरभंगा जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में दरभंगा एलिवेटेड रोड परियोजना से संबंधित लंबित कार्यों को लेकर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बेंता चौक एवं कर्पूरी चौक के बीच मंदिर के पास से दरभंगा एलिवेटेड रोड को आमस–दरभंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के संबंध में समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान उप महाप्रबंधक,बीएसआरडीसीएल द्वारा उक्त स्थल पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड एवं डीएमसीएच परिसर से संबंधित संयुक्त ओवरलैप का मानचित्र प्रस्तुत किया गया।
बैठक में डीजीएम,बीएसआरडीसीएल द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि डीएमसीएच परिसर में एलिवेटेड रोड के लिए न्यूनतम अतिरिक्त 16 मीटर चौड़ी भूमि की आवश्यकता होगी।
बैठक में बताया गया कि इसके अतिरिक्त मंदिर के समीप स्थित रोटरी के स्थान पर और अधिक भूमि की आवश्यकता पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि एलिवेटेड रोड निर्माण कि के लिए मंदिर के स्थानांतरण की भी आवश्यकता होगी।
जिलाधिकारी,दरभंगा एवं प्रधानाचार्य,डीएमसीएच द्वारा उक्त प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने बीएसआरडीसीएल एवं बीएमएसआईसीएल द्वारा संयुक्त रूप से डीएमसीएच परिसर में एलिवेटेड रोड हेतु आवश्यक भूमि का विस्तृत नक्शा तैयार करने को कहा।
नक्शे पर बीएसआरडीसीएल एवं बीएमएसआईसीएल के संयुक्त हस्ताक्षर कराकर प्रधानाचार्य,डीएमसीएच को एनओसी की आगे की प्रक्रिया हेतु प्रस्तुत किया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि वह अपना प्राक्कलन 10–12 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
• जिलाधिकारी द्वारा जिला भू अर्जन पदाधिकारी दरभंगा को निर्देश दिया गया कि सरकारी भूमि का सीमांकन कार्य 31 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए।
उपमहाप्रबंधक,बीएसआरडीसीएल द्वारा दोनार चौक पर प्रस्तावित ट्रैफिक प्लान पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि उक्त ट्रैफिक प्लान पत्र के माध्यम से प्रस्तुत किया जाए।
बैठक में प्रधानाचार्य,डीएमसीएच,उप महाप्रबंधक डीजीएम, बीएसआरडीसीएल,प्रबंधक बीएसआरडीसीएल,जिला भू अर्जन पदाधिकारी दरभंगा, बीएमएसआईसीएल के प्रतिनिधि,पीएचईडी के सहायक अभियंता,अपर समाहर्ता (राजस्व),दरभंगा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal