• मानवाधिकार दिवस पर दरभंगा समाहरणालय में शपथ कार्यक्रम का किया गया आयोजन…

दरभंगा – अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर दरभंगा समाहरणालय स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में जिलाधिकारी, कौशल कुमार की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मानवाधिकारों के महत्व एवं भारतीय संविधान में निहित मौलिक अधिकारों पर प्रकाश डालने के साथ हुई।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं दरभंगा, समाहरणालय परिसर में मौजूद कर्मियों को मानवाधिकारों के संरक्षण, संवर्धन और पालन से संबंधित शपथ दिलाई।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि मानवाधिकार प्रत्येक नागरिक का मूल अधिकार है और इसका सम्मान एवं संरक्षण करना हम सभी का नैतिक और संवैधानिक दायित्व है।
उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि शासन-प्रशासन की प्रत्येक गतिविधि में मानवाधिकारों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि समाज के प्रत्येक वर्ग को न्याय, समानता और सम्मान मिल सके।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने मानवाधिकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए समाज में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता विभागीय जांच राकेश कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला भू अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार पदाधिकारी समाहरणालय कर्मी आदि उपस्थित थे ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal