Breaking News

• जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना की समीक्षात्मक बैठक… 

• जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना की समीक्षात्मक बैठक…

 

दरभंगा   जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री शहरी समग्र विकास योजना अंतर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि बुडको के कार्यपालक अभियंता सभी चयनित योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे।

 

कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले के 11 नगर निकाय में कुल 92 योजना चलाई जा रही है। इसमें नगर निगम की 49 योजना भी सम्मिलित है।वित्तीय वर्ष 25- 26 में कुल 104 योजना का चयन किया गया है, इसमें 102 की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है।

 

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि विभागीय गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। सभी योजनाओं की दूसरे विभाग के अधिकारियों से सघन जांच कराई जाएगी।

नगर निगम दरभंगा में तीनों तालाब के सौंदर्यीकरण की समीक्षा की गई। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि दिल्ली मोड बस स्टैंड निर्माण के लिए एक सप्ताह में टेंडर होगा। 18 माह में कार्य को पूर्ण किया जाएगा।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि नाला निर्माण में गुणवत्ता को प्राथमिकता दें।। राज मैदान में पानी का जमाव ना हो विशेष ध्यान रखते हुए आवश्यक कार्रवाई करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की गुणवत्ता में कमी पर शख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से उन योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया जिनमें निविदा प्रक्रिया लम्बित है।

उन्होंने जल्द से जल्द निविदा प्रक्रिया कराने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्यों में तेजी लाए।

बैठक में पथ निर्माण कार्य,नाला निर्माण एवं जल निकासी से संबंधित योजनाओं पोखर घाट आदि बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी विकास से जुड़े ये सभी कार्य आम जनता की सुविधा और शहर के समग्र विकास से सीधे जुड़े हुए हैं,इसलिए कार्यों की प्रगति में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए।

सभी अधिकारियों को योजनाओं से जुड़े अद्यतन प्रतिवेदन नियमित रूप से उपलब्ध कराने और प्रगति की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में कार्यपालक अभियंता बुडको,उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद तथा विभिन्न संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *