दरभंगा रामबाग स्थित द फाउंडेशन अकैडमी में हुए वार्षिक खेल महोत्सव उत्साह और शानदार प्रदर्शन इस भव्य उत्सव में छात्रों में जोश भर दिया और उन्हें जीवन के महत्वपूर्ण पाठ पढ़ाया

रामबाग स्थित द फाउंडेशन अकैडमी में वार्षिक खेल महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। उत्साह ऊर्जा और उत्कृष्ट खेल भावना से परिपूर्ण इस कार्यक्रम में छात्रों – शिक्षको और अभिभावकों को एक साथ आने का अवसर प्रदान किया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर एस एम झा उपस्थित रहे जिन्होंने अपने प्रेरक संबोधन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया प्रोफेसर झा ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास का माध्यम नहीं है बल्कि यह छात्रों में नेतृत्व क्षमता टीम भावना और मानसिक जैसे गुणों का भी संचार करते हैं। वहीं प्राचार्य मंजरी कुमारी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों के उत्साह पूर्ण भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की उनके अनुसार खेल विद्यालय पाठ्यक्रम का एक अभिन्न हिस्सा है। क्योंकि यह बच्चे में आत्मविश्वास अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करने में सहायक होते हैं। विद्यालय की निर्देशिका सुगंधा चौधरी ने अपने संबोधन में खेलों की शैक्षिक भूमिका पर जोर दिया उन्होंने कहा कि खेल बच्चों को सहयोग करना सिखाते हैं उन्हें विजेता के साथ जितना और सभ्यता के साथ हार स्वीकार करना सिखाते हैं।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal