Breaking News

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने बुलाया भारत बंद प्रमोशन में आरक्षण के लिए अध्यादेश की मांग प्रमोशन

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने बुलाया भारत बंद प्रमोशन में आरक्षण के लिए अध्यादेश की मांग
प्रमोशन

रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

में आरक्षण को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने भारत बंद बुलाया है. जिसका असर भी देश में देखने को मिल रहा है. वहीं प्रदर्शनकारी नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को हटाए जाने की भी मांग कर रहे हैं.

भीम आर्मी के भारत बंद के समर्थन में बिहार के दरभंगा में ट्रेन रोकी गई. दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क कांति सुपरफास्ट एक्स्प्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेन को दरभंगा स्टेशन पर रोका गया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार प्रमोशन में आरक्षण के लिए अध्यादेश लाए. इसके साथ ही नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को हटाए जाने की भी मांग प्रदर्शनकारी कर रहे हैं.

भीम आर्मी चीफ ने ओबीसी, एससी-एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग के नेताओं से भी भारत बंद का समर्थन करने की अपील की है. उन्होंने चेताया कि पिछड़े और दलित वर्ग के सांसदों-विधायकों ने अगर समर्थन नहीं दिया तो उनके घरों के सामने भी प्रदर्शन होगा.

सुप्रीम कोर्ट का आदेश पलटने की मांग

भीम आर्मी दरभंगा जिला अध्यक्ष भोला पासवान का कहना है कि केंद्र की बीजेपी सरकार आरक्षण छीनने की कोशिश कर रही है. अगर केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण पर दिए फैसले को नहीं पलटा तो उसी तरह का प्रदर्शन होगा जैसे एससी-एसटी एक्ट को लेकर पूर्व में आए फैसले के खिलाफ इससे पहले हो चुका है.

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …