Breaking News

इलाहाबाद बैंक मैनेजर की नौकरी छोड़ प्राध्यापक बने संजीव प्रबंधक का शिक्षक बनना छात्र व महाविद्यालय हेतु हितकारी– डा मुश्ताक

इलाहाबाद बैंक मैनेजर की नौकरी छोड़ प्राध्यापक बने संजीव प्रबंधक का शिक्षक बनना छात्र व महाविद्यालय हेतु हितकारी– डा मुश्ताक
अध्ययन-

दरभंगा news24live रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

अध्यापन हमारा सर्वोत्तम कार्य–डा संजीव
शिक्षा क्षेत्र की अपनी एक अलग पहचान है। सी एम कॉलेज के सभी शिक्षक शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यों में पूर्ण सहयोग करते रहे हैं।विशेषकर बीपीएससी से चयनित एवं विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रेषित सभी युवा शिक्षक महाविद्यालय में अपना सकारात्मक प्रभाव दिखा रहे हैं। समाजशास्त्र एक लोकप्रिय विषय है। बैंक प्रबंधक की नौकरी छोड़ यहां योगदान कर रहे प्राध्यापक संजीव कुमार चौधरी से छात्र तथा महाविद्यालय दोनों को लाभ होगा।उक्त बातें सी एम कॉलेज,दरभंगा के प्रधानाचार्य डा मुश्ताक अहमद ने संजीव कुमार चौधरी का महाविद्यालय में योगदान कराते हुये कहा ।उन्होंने ऐसे अच्छे शिक्षक देने के लिए विश्वविद्यालय तथा कुलपति के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो विश्वनाथ झा ने कहा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि संजीव कुमार परिश्रमी एवं ज्ञानवान शिक्षक हैं। डा पी के चौधरी ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि कई वर्षों तक बैंक में शाखा प्रबंधक के पद को सुशोभित करने वाले संजीव ने शिक्षण कार्य को प्राथमिकता देते हुए हमारे विभाग में योगदान किया है।विभागीय शिक्षक डॉ मयंक श्रीवास्तव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विभिन्न विभागों को छोड़कर योग्य व्यक्तियों का शिक्षण कार्य में आना शुभकारी है। ऐसे विभिन्न शैक्षणिक एवं प्रशासनिक क्षेत्र के योग्य व्यक्तित्व के यहाँ आने से नई पीढ़ी काफी लाभान्वित होगी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य कक्ष में डा ए के पोद्दार,डा आर एन चौरसिया,डा सुरेश पासवान,डा अब्दुल हई,डा जिया हैदर, विपिन कुमार सिंह,कमलेश चौधरी,बिंदेश्वर यादव तथा रवि कुमार आदि ने नवनियुक्त शिक्षक संजीव कुमार चौधरी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।ज्ञातव्य हो कि बरहरी, पूर्णिया के मूल निवासी संजीव कुमार चौधरी ने स्नातक तथा स्नातकोत्तर की पढ़ाई बीएचयू , वाराणसी से पूरी कर 2007 में प्राध्यापक योग्यता परीक्षा नेट पास की। ये गत 8 वर्षों तक इलाहाबाद बैंक में शाखा प्रबंधक के रूप में कार्य किया है।ये मृदुभाषी तथा सामाजिक कार्यों में विशेष रुचि रखते हैं। उन्होंने कहा कि अध्ययन अध्यापन का कार्य हमारे लिए सर्वोत्तम है। अच्छे महाविद्यालय मिलना भी मेरा सौभाग्य है। मैं अपनी पूरी योग्यता एवं क्षमता से छात्र एवं महाविद्यालय हित में कार्य करूंगा।

दरभंगा न्यूज़ 24 लाइव   संपादक अजीत कुमार सिंह

उप संपादक प्रगति प्रभा

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …