सदर : पुर्व सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के वृंदावन मोहन दधी लूटे वृंदावन , हो दधी लूटे हो दधी लूटे होली गीत की प्रस्तुति से दर्शक सराबोर होते रहे .

थाप एवं ढ़ोलक की ताल पर उनका थिरकना हाथ उठा कर तर्ज की उतार चढ़ाव मंडली के सदस्यों को इशारा करते रहना मानो सांसद अपनी युवावस्था में एकबार फिर से बीते कल को लौटाकर यादगार बनाने में मसगुल होते नजर आ रहे थे . इस सुनहरे पल का दर्शक भरपुर आनंद उठाते रहे . इसके पश्चात सांसद श्री यादव ने वहां उपस्थित पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीणों को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी . उन्होंने बताया कि हर साल अपने जन्मभूमि पर होली मिलन का रस्म मनाते आ रहे हैं . हर साल की तरह इस वर्ष भी यह समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है . भाजपा दरभंगा ग्रामीण मंडल की तरफ से बिजली गाँव में पुर्व सांसद हुकुमदेव नारायण यादव के दरवाजे पर बुधवार को होली मिलन समारोह मंडल अध्यक्ष ई ब्रह्मानंद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी . समारोह में सबसे पहले भाजपा के जिलाध्यक्ष जीबछ सहनी ने सांसद श्री यादव को पाग चादर एवं माला से अभिनंदन किया . वहीं समारोह मेंं पार्टी के मंचाशीन पदाधिकारियों को पाग चादर एवं माला से सम्मानित किया गया . इस दौरान सभी ने एक दुसरे को रंग एवं गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाइयाँ भी दी . इधर होली मिलन के अवसर पर मीठा पेयजल एवं मिठाई भी बाँटा गया . वहीं देर शाम तक गाँव के मंडली द्वारा विभिन्न तरह के लोकगीतों की तर्ज पर होली जोगिरा आदि की प्रस्तुति चलता रहा . मौके पर जिला महामंत्री अशोक नायक लवली झा अशोक कुमार अमर ब्रजेश कुमार यादव कमल प्रसाद साह रवि भाष्कर आदि दर्जनों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal