दरभंगा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में शास्त्रीनगर थाना से राजस्व सर्वे प्रशिक्षण संस्थान शास्त्रीनगर पटना तक पैदल मार्च ओर मुख्य द्वार पर आक्रोशपूर्ण पदर्शन किया गया पदर्शन को संबोधित करते जिलाध्यक्ष त्रिभुवन ने कहा राजस्व व भूमि सुधार विभाग बिहार के भूमि सर्वे कार्य हेतू एक वर्ष पूर्व 6875 पदों पर बहाली आया था जिसमे 5 पद निर्धारित था विशेष सर्वेक्षण अमीन 4950 पद,सामान्य अमीन 550पद, विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी 275 पद विशेष सर्वेक्षण क़ानून गो 550 पद विशेष सर्वेक्षण लिपिक 550 पद पर बहाली करना था इन सभी पदों मे से सिर्फ विज्ञान संख्या 2 सामान्य अमीन 550 पद को छोड़कर सभी का परिणाम प्रकाशित कर दिया गया।और उन्हें सर्वे कार्य हेतु जॉइनिंग पत्र भी दिया जा रहा है लेकिन उच्च न्यायालय के आदेश के बाबजूद भी सामान्य अमीन 550 को लेकर विभाग के निर्देशक भु अभिलेख एवम परिमाप निदेशालय एवं विशेष सचिव राजस्व व भूमि सुधार विभाग की मांस साफ नही है सभी 1375 अमीन छात्रो का काउंसिलिंग प्रमाण पत्र की जाँच होने के बाद भी परिणाम को प्रकाशित नही किया जा रहा है अमीन छात्रो को दिग्भ्रमित करके रखा जा रहा है वही राजीव कुमार सिंह ने कहा अमीन छात्रो जब भी इस मुद्दे पर बिभाग के निदेशक महोदय से मिलने जाते है तो पूर्व में कभी नही मिलने दिया गया है। इस बेरोजगारी से तंग आकर बिहार के सभी जिले के राजिकय पॉलीटेक्निक कॉलेज के अमीन छात्र भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के ओर से सर्वे प्रशिक्षण संस्थान शास्त्रीनगर में उग्र धरना प्रदर्शन किया गया उग्र पदर्शन देख विभाग के निदेशक व विशेष सचिव झुके ओर वार्ता के लिए डेलिगेशन टीम को बुलाया गया विस्तृत जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा निदेशक जय सिंह जी ने कहा इसकी पूरी प्रकिया लगभग 20से 25 दिन में समाप्त करते हुऐ रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाएगा वार्ता सकारात्मक हुआ वही अमीन छात्र अजय कुमार यादव ने कहा अगर निर्धारित समय पर रिजल्ट घोषित नहीं किया जाता है तो पूरे बिहार के सभी अमीन छात्रो के साथ उग्र आंदोलन व पदर्शन सचिवालय में करेंगे पदर्शन में उपस्थित हीरा मिश्रा वीरेंद्र कुमार राहुल रंजन दिलीप जेशवाल कृष्ण मोहन सुनील सुमन सचिन रजनीश कुमार अमरजीत कुमार कुमोद कुमार सहित सैकड़ों छात्रो उपस्थित थे
Check Also
• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन
🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …