कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं बिहार सरकार के आदेश से 31मार्च 2020 तक महाविद्यालय में वर्ग संचालन स्थगित कर दिया गया
है ।स्नातक द्वितीय खंड एवं प्रथम खंड के छात्रों की परीक्षा निकट भविष्य मे संभावित है। ऐसी परिस्थिति में एम एल एस एम कॉलेज दरभंगा के रसायन विज्ञान विभाग ने छात्र हित मे सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (Information and communication Technology) का उपयोग कर आन लाइन वर्ग के द्वारा छात्रों को पढाने का निर्णय लिया । दिनांक 17 मार्च को *विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान विभाग प्रो प्रेम मोहन मिश्र के द्वारा 11बजे से फेसबुक पेज पर एक वर्ग प्रयोग के रूप में प्रारंभ किया गया । इस वर्ग को 731लोगों ने देखा 18लोगों ने साझा किया 43 लोगों ने टिप्पणी की तथा 343 लोगों ने पसंद किया।दो छात्रो ने प्रश्न पूछे जिसका उत्तर फेस बुक पेज पर लिख दिया गया। प्रयोग सफल एवं छात्र छात्राओं के लिए लाभदायक होने पर इसे एक समय सारिणी बनाकर नियमित किया जाएगा।
प्रधानाचार्य प्रो विद्यानाथ झा ने प्रो मिश्र के इस प्रयास की सराहना की है। तथा विशेष रुचि लेकर इसके निरंतरता के लिए हर तरह के सहयोग का आश्वासन भी दिया है। प्रो मिश्र ने कहा है कि विज्ञान के उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करना समय की मांग है। अभी तो यह क्षतिपूर्ति के लिए प्रारंभ किया गया है। इसे आगे भी नियमित रखा जा सकता है।