Breaking News

कोरोना वायरस: डर के चलते शादी के लिए दूल्हा हुए बिन बारात रवाना

कोरोना वायरस: डर के चलते शादी के लिए दूल्हा हुए बिन बारात रवाना

कोरोना

दरभंगा न्यूज़ 24 लाइव दरभंगा से गुड्डू कुमार ठाकुर की रिपोर्ट

वायरस के लगातार बढ़ने के कारण आज दरभंगा से एक शादी के लिए दूल्हा बिन बारात रवाना हो गए । दूल्हा दरभंगा जिला के शीशो पश्चिमी क्षेत्र का रहनेवाला हैं
दूल्हा शमशे आलम पिछले 3 महीनों से अपनी शादी को लेकर तैयारी में थे । हम दोनों ही लड़के और लड़की वालों ने मिलकर तीन हज़ार के क़रीब आमंत्रण पत्र बांटे थे. हमने सब को ज़ोर देकर कहा था कि वे शादी में ज़रूर आएं लेकिन अब सरकार ने आदेश जारी किया है लेकिन कोरोना वायरस के कारण भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहल पर उन्होंने अपने शादी में ज्यादा भीड़ एकत्रित नहीं होने के लिए लिए शादी समारोह में बारात ले जाना उचित नहीं समझा । कि लोग कहीं भी बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा न कर सके इसीलिए हमने सबकी भलाई को देखते हुए सारे आयोजन को स्थगित कर अकेले ही बरात लेकर निकल पड़ा ।
बारात दरभंगा शिशो पश्चिमी से राजा बाजार आसनसोल कोलकाता जो की 22 मार्च को फरीजा खानम के साथ निकाह होना हैं । शमशे आलम के बारे में आपको बताते चलें कि वह वर्तमान में शीशो पश्चिमी क्षेत्र के के मुखिया भी हैं।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …