Breaking News

दरभंगा मेडिकल कॉलेज डीएमसीएच के करोना के संदिग्ध एवं पॉजिटिव मरीजों के लिए बनाया गया आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एस एम

 

दरभंगा मेडिकल कॉलेज डीएमसीएच के करोना के संदिग्ध एवं पॉजिटिव मरीजों के लिए बनाया गया आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एस एम

दरभंगा news 24 live रिपोर्ट अविनाश कुमार लहेरियासराय से

रविवार को
यहां पहुंचकर जिला अधिकारी ने यहां कि तमाम तैयारियों एवं हालात का जायजा लिया एवं कई बातों से अवगत हुए वहीं जिलाधिकारी ने कई दिशा निर्देश भी दिया

इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम
नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार
डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राज रंजन प्रसाद
उप विकास आयुक्त डॉ कारी प्रसाद महतो
अनुमंडल पदाधिकारी सदर दरभंगा राकेश कुमार गुप्ता
सहित अन्य कई चिकित्सा पदाधिकारी इत्यादि लोग मौजूद थे

डीएमसीएच के दगैनिक वार्ड से पश्चिम अवस्थित बीएससी नरसिंह छात्रावास के हॉस्टल भवन को करुणा के संदिग्ध वार्ड बनाया गया है
इस नवनिर्मित 8 मंजिला भवन के 1 से लेकर 4 फ्लोर तक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है
प्रत्येक फलोर में 29 बेड है
कुल मिलाकर करोना के संदिग्ध मरीजों के लिए कुल 116 बेड का यह भवन बनाया गया है यानी 116 लोगों के लिए यहां व्यवस्था उपलब्ध है अगर और आवश्यकता पड़ेगी तो और दूसरे मंजिल का भी उपयोग किया जाएगा करोना के संदिग्ध मरीजों के लिए यहां तमाम दवाइयों से लेकर सारी सुविधाएं उपलब्ध की गई है
बनाए गए करोना के संदिग्ध मरीजों के वार्ड के अंदर की तस्वीर जी हम आपको दिखा रहे हैं

करोना से संबंधित क्या कुछ तैयारियां एवं व्यवस्था है इस पर हमने बात किया
जिला अधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम से

और हमने बात किया दरभंगा मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ राज रंजन प्रसाद से

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …