दरभंगा मेडिकल कॉलेज डीएमसीएच के करोना के संदिग्ध एवं पॉजिटिव मरीजों के लिए बनाया गया आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एस एम
रविवार को
यहां पहुंचकर जिला अधिकारी ने यहां कि तमाम तैयारियों एवं हालात का जायजा लिया एवं कई बातों से अवगत हुए वहीं जिलाधिकारी ने कई दिशा निर्देश भी दिया
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम
नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार
डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राज रंजन प्रसाद
उप विकास आयुक्त डॉ कारी प्रसाद महतो
अनुमंडल पदाधिकारी सदर दरभंगा राकेश कुमार गुप्ता
सहित अन्य कई चिकित्सा पदाधिकारी इत्यादि लोग मौजूद थे
डीएमसीएच के दगैनिक वार्ड से पश्चिम अवस्थित बीएससी नरसिंह छात्रावास के हॉस्टल भवन को करुणा के संदिग्ध वार्ड बनाया गया है
इस नवनिर्मित 8 मंजिला भवन के 1 से लेकर 4 फ्लोर तक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है
प्रत्येक फलोर में 29 बेड है
कुल मिलाकर करोना के संदिग्ध मरीजों के लिए कुल 116 बेड का यह भवन बनाया गया है यानी 116 लोगों के लिए यहां व्यवस्था उपलब्ध है अगर और आवश्यकता पड़ेगी तो और दूसरे मंजिल का भी उपयोग किया जाएगा करोना के संदिग्ध मरीजों के लिए यहां तमाम दवाइयों से लेकर सारी सुविधाएं उपलब्ध की गई है
बनाए गए करोना के संदिग्ध मरीजों के वार्ड के अंदर की तस्वीर जी हम आपको दिखा रहे हैं
करोना से संबंधित क्या कुछ तैयारियां एवं व्यवस्था है इस पर हमने बात किया
जिला अधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम से
और हमने बात किया दरभंगा मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ राज रंजन प्रसाद से