जानलेवा कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूर्व पार्षद सह जिला अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी के डॉक्टर मुन्ना खान ने जागरूकता अभियान शुरू किया
जिसके तहत आज उन्होंने जनता के बीच मास बांटकर एवं लोगों को सफाई के बारे में जागरूक करने की कोशिश की है ज्ञात हो कि जाप जिला अध्यक्ष डॉक्टर मुन्ना खान ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर वार्ड-२९ के कुछ हिस्सों में व्यापक सफाई अभियान चलाकर लोगों को संदेश दिया है कारोना से हमें डरने की जरूरत नहीं है बल्कि उससे मजबूती के साथ लड़ने की जरूरत है अगर हम घर के बाहर मास्क लगाकर सिर्फ जरूरत के तहत ही बाहर जाएं और बाहर से आने के बाद अपने आप को घर के अंदर आने के पहले सनटाईज करें तभी अपने परिवार के सदस्यों के बीच जाएं तो कोरोना वायरस से मुक्ति मिल सकती है, अगर आप हाथ धोते हैं, नाक में पानी मारते हैं, मुंह में गर्म पानी के साथ सिरका और नमक या शहद लेकर गलाला करते हैं तो उससे भी कोरोना वायरस से बचा जा सकता है यह वैश्विक महामारी का समय है इससे एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है ताके इस जानलेवा वायरस पर विजय प्राप्त किया जा सके, डॉक्टर मुन्ना खान खुद से झाड़ू मार कर कूड़ा उठाकर, खेला चलाकर, और अपने समक्ष निगम कर्मियों से जूना-ब्लीचिंग पटवा कर सफाई अभियान को धारदार बनाने की कोशिश की है, ताके इस आपदा की घड़ी में सब लोग संकल्पित हो किसी भी परिस्थिति में डरने वाले नहीं हैं बल्कि COVID-19 वायरस से साफ सफाई रखकर और अपने आप को कौरेंटाइन कर अपने आप को और देश के लोगों को बचाया जा सकता है इसका मात्र यही एक ईलाज है,क्योंकि हमारा देश इस वायरस से लड़ने के लिए कोई समुचित इलाज या कोई बड़ा हॉस्पिटल नहीं बनाया है जो हम इसके भरोसे रह सके,,