दरभंगा मेडिकल कॉलेज में पहुंचा दो सौ कोरोना जांच किट
आज से कोरोना संदिग्ध की जांच शुरू
उत्तर बिहार के लोगों को होगा फायदा
एक दिन में करीब 92 लोगों की जांच, तीन से चार घंटे में आ जायेगी रिर्पोट
आइसोलेटेड वार्ड में 25 संदिग्धों को कराया गया भर्ती
दरभंगा. दरभंगा मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में सोमवार से कोरोना जांच शुरू हो जायेगी. रविवार को पटना से करीब दो सौ कोरोना जांच किट आ गया है. इसके मद्देनजर सोमवार से ट्रायल जांच शुरू हो जायेगा. यहां से आन लाइन जांच रिर्पोट दिल्ली स्थित इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आइसीएमआर) भेजा जायेगा. किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल ही आइसीएमआर के एक्सपर्ट उसे दूर कर लेंगे. अन्यथा जांच रिर्पोट सही होने पर सामान्य रूप से माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोरोना की जांच शुरू हो जायेगी. विदित हो कि जांच रिर्पोट तीन से चार घंटे में आ जायेगी. रोजाना करीब 90 लोगों का कोरोना सैंपल जांच व उसका रिर्पोट दिया जा सकेगा. माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जांच शुरू होने से उत्तर बिहार के लोगों को इसका फायदा मिलेगा. इससे कोरोना संबंधित मरीजों का उपचार ससमय शुरू हो पायेगा.
18 संदिग्ध लोगों को स्वाब जांच सैपल भेजा जायेगा पटना
डीएमसीएच के आइसोलेटेड विभाग में रविवार को 18 संदिग्ध मरीजों को उपचार के लिये भर्ती कराया गया. सभी मरीजों के स्वाब का सैपल पटना भेजा जायेगा. जानकारी के अनुसार यहां लाये गये मरीज स्थानीय व अन्य जगहों से लाये गये हैं. उसमें से अधिकांश मरीज बाहर से आये हैं. वहां से आने के बाद वह छुपे हुये थे. वहां से उनको जांच के लिये डीएमसीएच लाया गया है. वहीं एक कैदी को भी सर्दी, खांसी व बखार की समस्या होने पर जांच के लिये आइसोलेटेड वार्ड लाया गया.
आपातकालीन विभाग में 150 लोगों का किया स्क्रीनिंग
आपातकालीन विभाग के फ्लू कार्नर में 150 लोगों का किया गया स्क्रीनिंग किया गया. इसमें से करीब आधा दर्जन लोगों को संदिग्ध अवस्था में आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती कराया गया. संबंधित मरीज को सर्दी, खांसी व बुखार की शिकायत थी. जानकारी के अनुसार सभी बाहर से अपने गांव आये थे।
दरभंगा news 24 live संवाददाता
ajit kumar singh 9097031527व्हाट्सएप
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal