मिथिला स्टूडेंट यूनियन के दरभंगा जिला उपाध्यक्ष अर्जुन दास के नेतृत्व में वार्ड 15 दरभंगा छपकी मोहल्ला में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए एमएसयू और स्थानीय युवक के पहल पर राहत सामग्री की वितरण की गयी
एमएसयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन सक्सेना ने बताया ,अर्जुन दास , संजीत पासवान,रमेश पासवान,कमलेश दास ,मो.जाहिद,पवन पासवान समेत कई स्थानीय युवाओं ने इस महामारी से निपटने के लिए यह पहल शुरू की हैं जिसमे वैसे लोगो को चिन्हित किया जा रहा हैं जिनको राहत सामग्री की अति आवश्यकता है राहत सामग्री पैकेट में चावल,आटा, आलू, प्याज़,सोयाबीन,नमक,तेल और साबुन रखा गया हैं यह युवा अपने इलाका में घूम घूम कर पैसा और सामान इकठ्ठा कर उसे जरुरत मंद लोगो के बिच पहुंचा रहे हैं जरुरत मंद लोगो को चिन्हित कर राहत सामग्री वितरण किया गया स्थानीय तौर पर काफी लोगो ने इन युवाओं की प्रशंसा करते हुए ऐसे लोगो को मदद करने के लिए धरम पूर निवासी उषा देवी आगे आयी और उनके द्वारा के द्वारा लगभग 50 पैकेट राहत सामग्री इन युवाओं के माध्यम से गरीब तबका के लोगो तक मदद के लिए पहुंचाया गया अर्जुन दास ने कहा पूर्व में भी हमलोगो ने सुखार के समय लोगो को शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम किया था उन्होंने कहा हमारे जन प्रतिनिधि यहाँ सिर्फ वोट लेने के समय में आते हैं और इस महामारी के समय में कहा छुप कर बैठे हैं यह पता नहीं चल रहा हैं इतने दिन हो जाने के बाद भी अभी तक महामारी से बचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी हैं जिस कारण हमलोगो को आगे आना पड़ रहा हैं और पिछ्ले दो दिनों से लगातार सेकड़ो फ़ूड पैकेट का वितरण हमलोग के द्वारा किया जा रहा हैं हमलोगो के द्वारा लगभग 100 पैकेट राहत सामग्री जरूरतमंद लोगो के बिच आज फिर बाँटा गया हैं लोगो के बिच जाकर हमलोगो ने सन्देश भेजा हैं अगर किसी तरह की समस्या उन लोगो को हेतो वो लोग हमसे संपर्क कर सकते हैं उनका पूरा सहयोग हमारी टीम के द्वारा किया जायेगा साथ ही साथ राहत कार्य लगातार जारी रखने की बात करते हुए कहा हमारी टीम जरूरतमंद लोगो के साथ खड़ी हैं उनकी समस्या के समाधान का हर संभव प्रयास हमलोगो के द्वारा किया जायेगा कल एक बार फिर एक नयी जगह को चिन्हित कर जरुरत मंद लोगो के बिच राहत पहुंचाया जायेगा।