Breaking News

बिहार – पटना आम आदमी पार्टी के वरीये उपाध्यक्ष अंगेश सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि कोरोना से लड़ाई के प्रति जो उनकी लापरवाही नहीं जिम्मेदारी दिखाएं ।

 

द्वारा :-आम आदमी पार्टी, बिहार

खस्ताहाल स्वास्थ्य सुविधा के बीच कोरोना का भारी संकट बिहार में :-अंगेश

आम आदमी पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष श्री अंगेश सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि कोरोना से लड़ाई के प्रति जो उनकी लापरवाही नहीं जिम्मेदारी दिखाएं ।

रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों से लौटे बिहार के लोगों की जांच सतर्कता से करें, और उनपर नजर बनाए रखें।

दिल्ली के निजामुद्दीन तब्लीगी जमात से शामिल हो कर बिहार में भी लौटने की खबर आ रही है,  सोशल मीडया में घूम रहे एक वीडियो जिसमें निजामुद्दीन थाने के SHO और जमात के जिम्म्मेदार लोगों की मीटिंग दिख रही है,  उसमें भागलपुर से भी लोगों के शामिल होने की सूचना बताया जा रहा है,साथ ही कुछ मीडिया खबरों के अनुसार 75 के आसपास जमात में शामिल हो कर लौटे लोगों की ख़बर आ रही है।   दूसरे तरफ़ भागलपुर के रेजिडेंट डॉक्टरों ने सरकार को पत्र लिखा है कि जब तक उन्हें  कोरोना से सेफ्टी किट उपलब्ध नही करवाया जाएगा, तब तक वो सेवा देने में असमर्थ है।

श्री अंगेश ने मांग किया है कि  भागलपुर लौटे लोगों को खोज कर उनकी जांच की जाए, और संक्रमण की स्थिति में  ईलाज के लिए भेजा जाए ताकि बिहार में संक्रमण न फैले। मधुबनी में पुलिस और  संक्रमित  लोगों के बीच झड़प पर कराई से कार्यवाही की मांग किया है।

साथ ही बिहार की जनता से भी अपील किया है कि अगर कोई व्यक्ति संक्रमित है या संक्रमित होने की थोड़ी सी भी संभावना है तो वो इसे छुपाएं नहीं, जल्द से जल्द जाँच करवाएं, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें, संक्रमण  फैलने से बचाएं,  जांच अधिकारी, डॉक्टर और पुलिस से झड़प न करें, इससे महामारी फैलेगा,  कोरोना  जाति धर्म, क्षेत्र देख कर प्रभावित नहीं करता और कोई भी इसका शिकार हो सकता है। जागरूकता ही  बचाव का उपाय है।

अंगेश ने आगे कहा की प्रधामनंत्री के आह्वाहन पर 5 तारीख को रात 9 बजे मोमबत्ती और दिया जलाने के संदेश पर सावधानी बरतने की गुजारिश की है।  अभी फ़सल उपज कर तैयार है और गरीब झोपड़ी में रहते है,  पछिया हवा जोरो पर चल रहा है,  जिससे आग लगने का डर है, अतः ज्यादा से ज्यादा मोबाईल या टॉर्च जलाएँ।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …