रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए हमारे यहां लॉक डाउन- 2 की शुरुआत हो चुकी है। दरभंगा यूनेस्को क्लब के अध्यक्ष बिनोद कुमार पंसारी ने कहा कि इस महामारी के समय हम सभी को सरकार एवं प्रशासन का सहयोग कर इस महामारी का सामना करना है,जिसका एकमात्र उपाय जो हमारे सामने हैं सोशल डिस्टेंस( सामाजिक दूरियो ) का पालन करना हमारा सौभाग्य है। की हमारा यह मिथिला का क्षेत्र इस महामारी से अभी तक बचा हुआ है, इस क्षेत्र में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केश सामने नहीं आया है आगे भी नहीं आए इसके लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं आम जनता सतत् प्रयत्नशील है किंतु इस आपदा में हमारे कई मजदूर भाई बहनों को भोजन पानी की समस्या उत्पन्न हो रखी है जिसमें दरभंगा यूनेस्को क्लब के सदस्य भी आगे आकर 7 दिनों तक प्रत्येक दिन 300 लोगों के भोजन पानी की व्यवस्था कर रहे है।जिसे कर्मवीर योद्धाओं के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमन्द लोगों के बीच वितरित करवाया जा रहा है |उपरोक्त कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष बिनोद कुमार पंसारी , प्रधान सचिव डॉ सीमा कुमार , उपाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार, एस•एच•अली, राघवेंद्र कुमार , डॉ विनय कुमार , आशुतोष भगत , आलोक सिंह, रोहित कुमार , सईद आलम ,अमरनाथ साह ,सुधीर गुप्ता ,रामबाबू साह ,सुजीत गुप्ता ,मोहम्मद नूर अहमद, ललित मिश्रा, रमन प्रधान आदि सहयोग कर रहे है।