Breaking News

भालपट्टी ओपी के मोगलपुरा खड़ाज वार्ड संख्या – 4 में कोविड – 19 का घर घर सर्वे करने पहुँचे आशा कार्यकर्ता एवं आँगनवाड़ी सेविका पर एक परिवार के युवक एवं महिलाएं मिलकर हमला कर दिया।

भालपट्टी ओपी के मोगलपुरा खड़ाज वार्ड संख्या – 4 में

रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

कोविड – 19 का घर घर सर्वे करने पहुँचे आशा कार्यकर्ता एवं आँगनवाड़ी सेविका पर एक परिवार के युवक एवं महिलाएं मिलकर हमला कर दिया . आशा कार्यकर्ता सुगिया देवी की कपड़ा फाड़ दिया . सेविका मीना देवी के हाथ से सरकारी मास्टर प्लान कागजात छीनकर फाड़ दिया एवं मारपीट भी की . इस घटना से गुस्साये आशा अपने घर आ गयी . घटना की जानकारी मोहल्लेवासी को दी . मोहल्लेवासी आक्रोशित हो उठे . इसकी सूचना बीडीओ को दी गयी . बीडीओ रवि सिन्हा ने शीघ्रता दिखाते हुए स्थानीय थाना को इसकी जानकारी दी . भालपट्टी ओपी अध्यक्ष मो मेहसिन दलबल घटनास्थल पहुँच गये . श्री सिन्हा एवं सीओ अरुण कुमार सक्शेना शीघ्र घटना स्थल पर पहुँचे . पुलिस ने आरोपी युवक मिर्जा सुल्तान बेग के पुत्र मिर्जा जावेद बेग को गिरफ्तार कर गाड़ी पर बैठा लिया . आरोपी युवक के समर्थकों द्वारा विरोध किया जाने लगा . इधर दुसरे पक्ष के लोगों ने सड़क जाम कर दिया . इस बीच दोनों पक्ष की तरफ से युवक को अपने तरफ खींचने के क्रम में बीडीओ को बदसलुकी का शिकार बनना पर गया . उन्हें चोटें भी आयी . दोनों ओर से युवक को उतारने के लिये खींचातान भी की गयी . लेकिन किसी तरह से पुलिस ने उसे थाना ले आयी . स्थल पर तनाव बढता देख बीडीओ ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी . सदर थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह मब्बी ओपी अध्यक्ष गौतम कुमार रैयाम के सुबोध चौधरी सहित कई थाना पुलिस दलबल पहुँचे . एसडीपीओ अनोज कुमार को भी पहुँचना परा . दंगादल को भी बुलाया गया . एसडीपीओ के आदेश पर विधि व्यवस्था को लेकर पूरे गाँव में फ्लैग मार्च किया गया . मामला अभी शांत है . घटना स्थल पर पुलिस कैंप कर रही है . एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि बाहर से आनेवाले प्रवासियों का सर्वे करने का कार्य शुरु किया गया है . टीम के साथ दुर्व्यवहार किया गया .  आरोपी को पकड़कर ले जाया गया।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …