Breaking News
रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

रिज़र्व बैंक द्वारा प्रदत पैकेज के प्रमुख बिन्दु  -कोविड-19 के दुष्प्रभावों से देश की अर्थव्यवस्था को बचाने हेतु आरबीआई दुसरी बार सामने आया। -रिज़र्व बैंक ने आर्थिक राहत देने के लिए एक लाख करोड़ रूपये का फ़ंड बनाया।

रिज़र्व बैंक द्वारा प्रदत पैकेज के प्रमुख बिन्दु

-कोविड-19 के दुष्प्रभावों से देश की अर्थव्यवस्था को बचाने हेतु आरबीआई दुसरी बार सामने आया।
-रिज़र्व बैंक ने आर्थिक राहत देने के लिए एक लाख करोड़ रूपये का फ़ंड बनाया।
-इस

रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

फ़ंड को नाबार्ड,एनएचबी और सिडबी के माध्यम से छोटे कारोबारी,लघु उद्योग,किसान एवं लोगों को घर ख़रीदने के लिए बहुत ही कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जायेगा।
-रिवर्स रेपो रेट को चार प्रतिशत से घटाकर 3.75 प्रतिशत कर दिया गया है।
-इससे बैंकों की तरलता बढ़ेगी ।अब कांमर्शियल बैंक अपनी अतिरिक्त रक़म आरबीआई में नहीं रखेंगे ,क्योंकि रिज़र्व बैंक से ब्याज बहुत कम मिलेगा,अत:ये बैंक अब लोगों को ज़्यादा क़र्ज़ बाँटेगें।

-एनपीए जो पूर्व में 90 दिनों पर भुगतान नहीं करने पर होता था,उसे बढ़ा कर 180 दिन कर दिया गया है।
-इससे लिए गये क़र्ज़ के भुगतान में सहूलियत मिल सकेगी।
-राज्यों के लिए क़र्ज़ लेने की क्षमता 30 प्रतिशत बढ़ाये जाने से राज्यों को अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध हो सकेंगे।
-भारत की अर्थव्यवस्था इन सब आपदा के बावजूद भी विश्व में सबसे सुदृढ़ बनी रहेगी। श्री सुरेश रुंगटा मुख्यालय प्रभारी बिहार भाजपा

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …