लगातार 7वॉ दिन एनसीसी कैडेट द्वारा लोगों में सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

वैश्वीक महामारी कोरोना के कारण पूरे देश मे दुसरी लॉकडाउन का आदेश गया है। वही 8 बिहार बटालियन एनसीसी के समादेशी पदाधिकारी कर्नल विनोद कुमार कालरा के आदेशानुसार और जिला प्रशासन के साथ एनसीसी के कैडेट खड़े है।
एनसीसी पदाधिकारी कैप्टन अनिल कुमार चौधरी चौधरी ने कैडेटो को बताया कि कोविड-19 महामारी मे पहले अपने आप को बचाव करना है। मास्क पहने, ग्लोप्स पहने तथा इधर-उधर नही घुमना है। जिस किसी भी वस्तु या सामान को छुये तो उसके तुरंत बाद सेनिटाईजर से हाथ अवश्य धोये। किसी से हाथ ना मिलाये सबको नमस्कार/जय हिंद से संबोधित करें । इस महामारी से लोगो को सुरक्षित रखने के लिए हम लोग अपने शहर के लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक कर रहे हैं पिछले 7 दिनों से हम लोगों ने दरभंगा के सभी बड़े सब्जी मंडी राज मैदान, नेहरू स्टेडियम, सी एम लॉ कॉलेज इत्यादि में उचित सामाजिक दूरी बनाए रखने मे जिला प्रशासन मदद कर रहा है।
नागेन्द्र झा महिला महाविद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी डॉ ममता रानी ने कहा कि इस महामारी से बचाव कार्य के लिए गर्लस् कैडेट भी आगे आने को तैयार है। साथ ही लोगो से आग्रह किया कि बिना मतलब आप बाहर, इधर-उधर न निकले की देशवासियों को संकट का सामना करना पड़े।
इस महामारी कोविड-19 मे एनसीसी कैडेट को देख-रेख कर रहे सूबेदार मेजर सुभाष राय, प्रशिक्षु जेसीओ नायव सूबेदार भरत राय, बी एच एम संतोष राय, सिनियर कैडेट एस यू ओ सुशील कुमार यादव, एस यू ओ मुरारी कुमार, चंदन कुमार इत्यादि के देख-रेख मे यह कार्य चल रही है। घर मे रहे, सुरक्षित रहे।
जय हिंद, जय भारत!
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal