Breaking News
दरभंगा news 24 Live...9097031527

सदर : शीशोपश्चमी के ग्रामीणों ने महाराष्ट्र से पैदल चलकर नेपाल जा रहे दो प्रवासी मजदूरों को सोमवार को डीकेबीएम पथ में बेलौना चौर के पास घेर लिया।

सदर : शीशोपश्चमी के ग्रामीणों ने महाराष्ट्र से पैदल चलकर नेपाल जा रहे दो प्रवासी मजदूरों को सोमवार को डीकेबीएम पथ में बेलौना चौर के पास घेर लिया .

दरभंगा news 24 Live…9097031527

इसकी सूचना प्रशासन के आला अधिकारियों से लेकर प्रखंड एवं मेडिकल विभाग को दी गयी . सूचना के बाबजूद भी किसी ने अपना रुची नहीं दिखाये एवं बेखबर बनी रही . किसी के पहुँचने का घंटों इंतजार कर उसे फ्री छोड़ दिया गया . सुबह करीब ग्यारह बजे दोनों प्रवासी मजदूर कंधे पर बैग लटकाये पैदल मार्च करते दरभंगा कमतौल पथ में आगे बढ़ रहा था . स्थानीय किसी ग्रामीण ने दोनों को जाते देख पुछताछ करने लगा . बाहर से आनेवाले प्रवासी को शक के आधार पर रोक लिया गया . इसकी जानकारी मुखिया सरपंच एवं अन्य को दी गयी . सभी वहां पहुँच गये . मुखिया शमसे आलम खाँ ने इसकी सूचना आला अधिकारी से लेकर प्रखंड प्रशासन एवं मेडिकल टीम तक को दी . सरपंच मतलुब आलम खान ने भी कई प्रशासनिक स्तर पर इसकी सूचना दी . इसपर किसी तरह से पहल नहीं की जा सकी . घंटों इंतजार करने के बाद उसे छोड़ दिया गया . नेपाल के मोहतरी जिला के अली हैदर नद्दाफ ने बताया कि मुम्बई से आठ दिन में पैदल चलकर एवं लिफ्ट लेकर यहां तक पहुँचे हैं . भोजन पानी के संबंध में उन्होंने बताया कि रास्ते में होटल एवं बाँट रहे केंद्र में भोजन मिल जाता है . वैसे कहीं कोई रोक टोक नहीं किये जाने को कहा गया है . उसके साथी फैसल खान ने बताया कि काम ठप्प पर गया . घर की चिंता सताने लगी इसलिये दोनोंं सोच बिचार कर पैदल निकल परे . इधर मुखिया शमसे का कहना है कि इसकी जांच होनी चाहिये लेकिन सब लापरवाह बने हैं . मेडिकल टीम की गाड़ी सिर्फ सड़क पर ही दौड़ती है . उन्होंने गाँव के ही बाहर से आये प्रवासी मजदूर का अभीतक क्वारंटाईन नहीं किया गया है।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …