जिलाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली जानकारी
– रेड जोन से आने वाले अप्रवासी को रखा जाएगा प्रखंड क्वॉरेंटाइन में
– क्वॉरेंटाइन सेंटरों में पुलिस एवं होमगार्ड की होगी तैनाती
डाॅ निलेश रामचन्द् देवरे, जिलाधिकारी, मधुबनी एवं डाॅ सत्यप्रकाश, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के द्वारा शनिवार को समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी कक्ष से विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 पर सरकार से प्राप्त निदेशों एवं प्रखंड क्वारंटाइन सेन्टर पर दी जानेवाली सुविधाओं एवं उसकी अद्यतन स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी।
आप्रवासी को क्वॉरंटाइन पूरा करने पर मिलेंगे सहायता राशि:
जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा राज्य सरकार द्वारा ट्रेनों एवं अन्य माध्यमों से बिहार राज्य में आये प्रवासी मजदूरों को जो प्रखंड/पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन कैंप में रह रहे हैं, को प्रवासी मजदूर निःसक्रमण सहायता राशि के संबंध में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निदेशों का त्वरित अनुपालन करने का निदेश दिया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि प्रवासी मजदूर निःसक्रमण सहायता राशि उन्हीं व्यक्तियों को दी जायेगी, जो 14 दिनों तक प्रखंड/पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन सेन्टर में रहेंगे।
रेड जोन वाले सभी अप्रवासी रहेंगे प्रखंड क्वॉरेंटाइन में :
जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेश दिया कि रेड जोन के अंतर्गत आनेवाले राज्यों यथा-महाराष्ट्र, गुजरात एवं दिल्ली के प्रवासी मजदूरों को अनिवार्य रूप से प्रखंड क्वारंटाइन सेन्टर में ही रखा जायेगा, जबकि अन्य राज्यों से आनेवाले पंचायत मजदूरों को पंचायत क्वारंटाइन सेन्टर में रखा जायेगा। अगर किसी व्यक्ति में कोविड-19 का लक्षण पाया जाता है, और उसका सैंपल लिये जाने पर उसे संबंधित प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय स्थित कैंप में रखा जायेगा। साथ ही जांच रिपोट में कोविड-19 पाॅजिटीव पाये जाने पर उसे आईसोलेशन वार्ड में रखा जायेगा।
अनुमंडल पदाधिकारी उपलब्ध कराएंगे डिग्निटी किट:
जिला पदाधिकारी के द्वारा जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में डिग्निटी कीट के आपूर्ति में हो रही देरी को देखते हुए इसकी आपूर्ति अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से भी संबंधित प्रखंडों को करने हेतु आदेश निर्गत किया गया है। विदित हो कि पूर्व में डिग्निटी की आपूर्ति प्रखंड एवं जिला नजारत के माध्यम से की जाती थी। जिसके कारण जिले के कई प्रखंड/पंचायतों में ससमय डिग्निटी कीट नहीं पहुंचने की शिकायत मिलती थी।
क्वॉरेंटाइन सेंटर में सिपाही और चौकीदार की होगी तैनाती:
पुलिस अधीक्षक, मधुबनी के द्वारा सभी एसडीपीओ को प्रत्येक क्वारंटाइन सेन्टर पर एक सिपाही एवं एक चौकीदार की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया। तथा सभी क्वारंटाइन सेन्टर की जांच संबंधित थानाध्यक्ष द्वारा प्रतिदिन की जायेगी। सभी सर्किल ऑफिसर को थानाध्यक्षों द्वारा नियमित क्वारंटाइन सेन्टर का भ्रमण किया जा रहा है अथवा नहीं उसकी निगरानी की जायेगी।
एसडीपीओ प्रतिदिन करेंगे क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण:
पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीपीओ को प्रतिदिन एक क्वारंटाइन सेन्टर का अवश्य निरीक्षण करने का निदेश दिया गया। साथ ही उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को दुपहिया वाहन(बाईक) पर दो व्यक्तियों के बैठे पाये जाने पर उसका चालान काटने हेतु निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्षों को निदेश दिया गया कि बाहर से ट्रक या अन्य साधनों से आनेवाले प्रवासियों को जिले की सीमाओं पर जांच करते हुए उन्हें उनके संबंधित प्रखंड के क्वारंटाइन में भेजना सुनिश्चित करें।