बिहार में जंगलराज-2 की वापसी, चिंता का विषय: नजरे आलम
पटना-
जहां पूरी दुनिया कोरोना महामारी से निपटने की लड़ाई लड़ रही है, वहीं नीतीश कुमार के विधायक चुनावी प्रतिद्वंद्वी और सामाजिक कार्यकर्त्ताओं को गोलीयों से भून रहा है। सुशासन बाबू की पार्टी के अपराधिक चरित्र के विधायक सरेआम लाॅक डाउन में अपनी राजनीति कुर्सी बचाने के लिए बिहार के गोपालगंज जिला अंतर्गत हथुआ विधानसभा के रूपंचक गांव में पूरे परिवार को ही गोली मार दी। एक व्यक्ति इलाज के दौरान जिंदगी मौत से जूझ रहा है तो बाकी के लोगों की अंत्येष्टि की तैयारी चल रही है। दूर्भाग्य यह है कि बिहार इन दिनों हत्यारा राज्यों की श्रेणी में आ गया है और ऐसा मालूम हो रहा है कि बिहार में जंगलराज-2 की वापसी हो चुकी है। पुलिस की टीम हत्या के बाद ही जागरूक होती है। यही नीतीश कुमार का असल सुशासन भी है और न्याय के साथ कानून व्यवस्था भी। उक्त बातें ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने कही। श्री आलम ने नीतीश कुमार से अपील करते हुए कहा कि नीतीश बाबू बिहार को बचा लिजिए, जिस समय बिहार की जनता ने आपको अपना राज्य सौंपा था उस समय बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके थे, आपने सत्ता संभालने के बाद बिहार में कानून व्यवस्था को काबू में कर लिया था, लेकिन ये किया, अब तो अपराधी आपके विधायक हैं और खुलेआम लोगों को गोलियों से भून रहा है। बचा लिजिए बिहार को, अपराधी विधायक को पार्टी से निलंबित करें, अविलंब कानूनी कार्रवाई करें और पिड़ित परिवार को सुरक्षा के साथ साथ सहायता राशि के रूप में पांच करोड़ रूपया अविलंब उपलब्ध कराएं। और अगर आपसे बिहार नहीं संभल रहा है, अपराधी और पुलिस की भेस में जो आतंकी बनकर अपराधियों को संरक्षण देने का काम आपकी पुलिस कर रही उस पर आपका बस नहीं चल रहा है तो कृपया करके बिहार को जनता के हवाले कर दिजिए। जनता ने जैसे पहले अपने राज्य को अपराधियों से बचाने के लिए जिस सुशासन बाबू को अपना राज्य सौंपा था फिर से वैसा ही सुशासन बाबू जनता चुन लेगी और अपने राज्य को भी सुरक्षित कर लेगी। साथ ही बिहार को जंगलराज-2 बनने से भी बचा लेगी।
दरभंगा news 24 live
एडिटर अजित कुमार सिंह