Breaking News

दिल्ली मोड़ अंतर्राज्यीय बस स्टेंड से सभी जगहों के लिये बस का परिचालन शुरु हो गया है। सोमवार को पहले दिन पटना मुजफ्फरपुर एवं सिल्लीगुड़ी के लिये बसें खुली

दरभंगा सदर  ऑनलॉक 1 फेज में सरकार ने बसें संचालित करने की अनुमति दे दी है। दिल्ली मोड़ अंतर्राज्यीय बस स्टेंड से सभी जगहों के लिये बस का परिचालन शुरु हो गया है . सोमवार को पहले दिन पटना मुजफ्फरपुर एवं सिल्लीगुड़ी के लिये बसें खुली।

रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

सरकारी गाइड लाइन के मुताबिक स्टेंड परिसर के दुकानें भी खुलने लगा है। लॉक डाउन के 72 दिनों बाद विभिन्न स्थानों के लिये बसें खुली है। हालांकि इतने दिनों बाद बस की परिचालन प्रारंभ होने एवं कोविड – 19 के खौप से पहले दिन यात्रियों की संख्या काफी कम नजर आ रही थी परिसर के भीतर सन्नाटा ही नजर आ रहा था। बसें की संख्या भी कम दिखाई पर रही थी। लॉक डाउन के समय ही मालिक द्वारा पार्किंग की गयी वाहन लगी परी थी। वहीं दरभंगा से विभिन्न लोकल स्थानों के लिये वाहन दूर दूर तक नजर नहीं पर रहा था।  वहीं राँची , जमशेदपुर सिल्लीगुड़ी आदि जगहों तक की जानेवाली बसों के कुछ कर्मचारी यात्री के इंतजार में बैठे थे।  उनका कहना था कि पहला दिन है जैसे समय बीतेगा लोगों को जानकारी मिलेगी उसके बाद ही यात्रियों की भीड़ बढ़ना शुरू हो जायगी . वहीं बसों का आना जाना बंद रहने से इस दो माह में पाँच लाख से अधिक अनुमानित राजस्व की क्षति हुई है।  पटना जा रही श्री कृष्णा बस के भीतर मात्र पाँच यात्री बैठे थे।  भीड़ नहीं रहने के कारण सोसल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया था।  सभी यात्री मुँह पर मास्क लगाये थे लेकिन सेनिटाइजिंग किये जाने की व्यवस्था नहीं दिख रही थी। संवाहक विनोद कुमार का कहना है कि संचालन शुरू हो गया है। यात्री मिले अथवा नहीं बस का आना जाना जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सुबह से चार से पाँच गाड़ी चार से छ यात्री लेकर पटना मुजफ्फरपुर के लिये खुली है। वहीं सिल्लीगुड़ी राँची टाटा आदि जगहों के बस कर्मचारी पसिंजर के इंतरजार करते रहे।

एडिटर अजित कुमार सिंह

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …