Breaking News

माताएँ दे रही बेटियों को सुकन्या समृद्धि खाता की सौगात 60 जगहों पर शिविर लगाकर खोला गया 6000 से अधिक सुकन्या समृद्धि खाता लॉक

 

माताएँ दे रही बेटियों को सुकन्या समृद्धि खाता की सौगात
60 जगहों पर शिविर लगाकर खोला गया 6000 से अधिक सुकन्या समृद्धि खाता
लॉक

रिपोर्ट अविनाश कुमार

डाउन के चुनौती को अवसर में बदला- डाक अधीक्षक, दरभंगा ने .

डाक अधीक्षक, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा श्री उमेश चन्द्र प्रसाद ने लॉक डाउन में न केवल आधिकारिक एवं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लिया बल्कि इस चुनौती पूर्ण समय को अवसर में बदला। उन्होने इस काल में आयोजित तीन दिवसीय सूकन्या महा लॉग इन डे मे 11045 सुकन्या खाता खोलकर उत्तरी बिहार परिक्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वे खुद धरातल पर उत्तरकर ग्रामीणों से मुलाक़ात किए और पाएं कि जनता में जानकारी एवं जागरूकता की जरूरत है और इसलिए दरभंगा प्रमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में 60 शिविर लगाया ताकि जनता ज्यादा से ज्यादा इस योजना को समझ सकें एवं अपनी बच्चियों को इस खाता से जोड़कर उनका भविष्य उज्जवल बना सके।

आगे उन्होने बताया की अनुमंडलीय अधिकारियों के नेतृत्व में एवं कोविद-19 के संक्रमण से बचाव के सभी निर्देशों का पालन करते हुए अंटौर, आसी, जे. जमालपुर, कोठिया, कुसोथर, बोलौर, मनीगाछी, बाजीतपुर, माधोपट्टी, दमला, फतिमा, सनहपुरडीह, एल. नगर, दरिमा आदि सहित 60 जगहों पर शिविर लगाकर एक दिन में 6000 से अधिक सूकन्या समृद्धि खाता खोला गया जिसकी मोनिट्रिंग लगातार प्रमंडलीय टीम द्वारा किया जा रहा है। मदन प्रसाद, जितेंद्र उपाध्याय, अनिल झा, सुनील झा, मोतीलाल महतो एवं सरोज यादव ऐसे क्रमचारी है जो विभिन्न शिविर एवं उपडाक घरों में सुकन्या खाता खोलने के साथ-साथ टीम एवं शिविर की देखभाल भी कर रहे है। वे स्वयं भी श्री आनंद शंकर, मैनेजर IPPB एवं रंजिर कुमार, सिस्टम एडमिन, दरभंगा के साथ जाकर लक्ष्मी सागर, इमामबाड़ी, दरभंगा बड़ा-बाज़ार के उपडाकघरों में सुकन्या खाताओं की वस्तु स्थिति का औचक निरीक्षण किया और किसी भी तकनीकी गरबड़ीके समाधान हेतु श्री रंजीत कुमार को साथ में लेकर चल रहे थे।
सुकन्या से आम जनता के जुड़ने की रफ्तार में दिनों-दिन बढ़ोत्तरी ही हो रही है। सुकन्या समृद्धि वाटिका की स्थापना एवं उस वाटिका के माध्यम से डाक विभाग के विभिन्न उत्पादों जैसे ग्रामीण डाक जीवन बीमा, डाक जीवन बीमा, IPPB, AePS, सूकन्या समृद्धि खाता, जन सुरक्षा योजना आदि ने भी लोगों को काफी प्रभावित किया। लोगों ने इन दिनों ने केवल डाक विभाग की सेवाओं को अच्छे से जाना बल्कि इसे अपनाया भी।
दरभंगा प्रमंडल द्वारा इन मुकामो को हासिल करने पर डाक अधीक्षक ने आपर हर्ष जताया और कहा कि यह सब टीम वर्क, आपसी सहयोग एवं सकारात्मक सोच के कारण की संभव हो पाया है। क्रमचरियों एवं आम जनता से सीधा संवाद साथ ही जिला प्रशासन , प्रेस मीडिया , जन-प्रतिनिधि के समर्पित सहयोग ने ही दरभंगा प्रमंडल को नई ऊंचाईयों को छूने में मदद किया है।
डाक अधीक्षक के विभिन्न्य कल्पना से पड़े उठाए गए कदमों की जनता , प्रशासनिक अधिकारी जैसे DM, DDC अधिकारी, सांसद सदस्य सहित प्रेस एवं एलेक्ट्रोनिक – मीडिया ने काफी सराहना एवं प्रशंसा की।
उन्होने कहा कि सभी योजनाओं से आम जनता को जोड़ना ही उनका असली मकसद है ताकि गरीबों का वित्तीय समावेश कर ग्रामीण भारत के विकास में दरभंगा प्रमंडल भी एक अहम भूमिका निभाए।

सहायक अधीक्षक
दरभंगा प्रमंडल , दरभंगा

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …