Breaking News

दरभंगा डीएमसीएच में निजी ब्लडबैंक को स्थापित करने में स्वास्थ्य मंत्री भी है शामिल – बैद्यनाथ दो दिवसीय धरना 100 से ऊपर पंचायत में हुई सम्पन्न

दिल्ली – पटना सरकार के पैच में गरीब हो रहे राशन से वंचित – माले

डीएमसीएच में निजी ब्लडबैंक को स्थापित करने में स्वास्थ्य मंत्री भी है शामिल – बैद्यनाथ दो दिवसीय धरना 100 से ऊपर पंचायत में हुई सम्पन्न

भाकपा

रिपोर्ट अविनाश कुमार

माले जिला व्यापी आह्वान पर दो दिवसीय पंचायतों में आहूत धरना 100 से ऊपर जगहों हुई सम्पन्न । प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 11- 12 जून को आयोजित धरना में सैकड़ों लोगों की भागीदारी में नीतीश- मोदी सरकार के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। वहादुरपुर के कोआही में 43 परिवार, बहेड़ी के सिरुआ में दर्जनों परिवार और वार्ड नं 48 व 33, 37 में गरीबो को अप्रैल के राशन डीलर द्वारा मिला लेकिन मई के राशन नही दिया गया। पूर्व में सूची से दिया गया अब पॉस मशीन से इस दोहरे रवैया के खिलाफ आक्रोश बढ़ा है आने वाले चुनाव में हिसाब लेगा। शहर में बढ़ी बिजली बिल की माफी पर दर्जनों जगहों पर कार्यक्रम हुए है। गरीबो – प्रवासियों का सर्वे चलाकर गांव – शहर में एक जुट कर कोरोना यंग में भी पूंजीपतियों के पूंजी में इजाफा हुआ वही गरीबो मजदूरों को काफी परेशानी का दौर के नाम से जाना जा रहा है। इस दौर में अधिकारी करोड़ो रु की वसूली किया। इसके लिए डबल इंजन की सरकार ही जिम्मेदार है जनता अवश्य दंडित करेगी। भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बताया कि भाजपा जदयू की सरकार सार्वजनिक संस्थाओं को बदनाम कर निजी क्षेत्रों को बढ़ावा दे रही है आज दरभंगा के डीएमसीएच में ब्लडबैंक की समस्या के लिए भी स्वास्थ्य मंत्री जबाबदेह है और अंदर में निजी ब्लडबैंक को ही स्थापित करने की घिनोनी हरकत है कारवाई भी एकतरफा नही समग्रता में होनी चाहिए । श्री यादव ने बताया कि लॉक डाउन में व्यक्ति की दूरी का पालन करते हुए न्याय व अधिकार की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी और बूथ स्तर तक जनता के बीच पोल खोला जाएगा । कल 13 जून को खेग्रामस व मनरेगा मजदूर सभा जिला परिषद की बैठक बुलाई गई है इसमें आगे की कार्ययोजना बनाया जाएगा।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …