Breaking News

दरभंगा मनरेगा योजना में प्रवासी कामगारों को मिल रहा रोजगार.

 

मनरेगा योजना में प्रवासी कामगारों को मिल रहा रोजगार.

 

रिपोर्ट अविनाश कुमार

दरभंगा जिला के सभी प्रखंडों में जल जीवन हरियाली अभियान एवं मनरेगा योजना के तहत विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा हैं. इन योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रवासी कामगारों को प्राथमिकता के तौर पर कार्य आवंटित किया जा रहा हैं. जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्य एजेंसी को स्टैंडिंग ऑर्डर जारी किया गया हैं कि मनरेगा योजना में मशीन का उपयोग कदापि नहीं किया जायेगा. बल्कि अधिकाधिक मजदूरों को लगाकर कार्य पूर्ण कराया जाना हैं.
बिरौल प्रखंड अंतर्गत पंचायत रोहर महमूदा वार्ड नंबर -12 में मनरेगा योजना के तहत पक्का नाला का निर्माण हेतु मिटटी कटाई का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य में मुख्यतया प्रवासी कामगारों को लगाया गया हैं.
डीआरडीए दरभंगा के कार्यपालक अभियंता द्वारा आज इस योजना का स्थल निरीक्षण किया गया. कार्य स्थल पर योजना का शिलापट्ट नहीं लगे रहने पर उक्त ग्राम पंचायत के मुखिया को कार्य स्थल पर सिटीजन इनफौर्मेशन बोर्ड अविलम्ब लगाने हेतु निदेश दिया गया.
बताया गया कि यह पक्का नाला 1000 फ़ीट में निर्माण किया जाना है. इसका एस्टिमेटेड कॉस्ट 5 लाख 96 हज़ार रूपये हैं. पूछताछ के क्रम में प्रवाशी कामगारों द्वारा बताया गया कि मनरेगा योजना के अंतर्गत उन्हें जॉब कार्ड मिला हैं और उनलोगों को बराबर कार्य मिल जा रहा है।

Check Also

नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन जारी 

🔊 Listen to this   नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन …