दरभंगा नगर निगम की महापौर बैजंती देवी खेड़िया ने अपने कार्यालय मे समीक्षा बैठक की जिसमे शहर मे चल रहे विकास की योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी
। इस बैठक मे नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, पार्षद अजय जालान, राजू पासवान, शशि पटेल, नगर अभियंता रतन वर्मा, सहायक अभियंता सउदआलम, कनीय अभियंता उदयनाथ झा, संजय शरण, अनिल चौधरी आदि कयी अधिकारी, पार्षद एवं संवेदक शामिल थे। महापौर ने योजनाओं के धीमी प्रगति पर आपत्ति व्यक्त करते हुए सभी योजनाओं को शीघ्राति शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि शहर के सभी ४८, वार्डों मे चल रही विकास की विभिन्न योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शीघ्र संपन्न किया जाय। श्रीमती खेड़िया ने कहा कि जिन योजनाओं के लिए अब तक एकरारनामा नही बनाया गया है उसे भी शीघ्र बनाया जाय । साथ ही जहां लाॅट्री होना है वहां ससमय लाॅट्री भी करायी जाय । महापौर ने बैठक मे उपस्थित अधिकारियों से कहा कि शहर मे जल जमाव नही हो इसका पूरा ख्याल रखा जाय । उन्होंने कहा कि इस वर्ष पर्यावरण प्रदूषण मे कमी होने से पिछले वर्ष की तूलना मे काफी अधिक बारिस हुई है और आगे भी होने की संभावना है । अत: वर्षा जल निकासी हेतु पूरी तत्परता से सतर्क रहने की आवश्यकता है ।