पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा मानसिक शोषण, दबंगई, दुर्व्यवहार के खिलाफ ग्रामीण आवास कर्मियों ने खोला मोर्चा
ग्रामीण आवास कर्मियों ने पंचायत के प्रतिनिधियों के द्वारा गलत आरोप गठित कर वरीय पदाधिकारी के पास लिखित शिकायत करते हैं अपनी स्वयं की गलत मानसिकता को पूर्ण करने हेतु ग्रामीण आवास कर्मी पर बेवजह पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा बनाए गए जालनुमा शिकायत से मानसिक रूप से शोषित और परेशान करते हैं ।ग्रामीण आवास कर्मी विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार दिया गया कार्य ससमय निष्पादित करते आ रहे हैं । प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं इंदिरा आवास संबंधित सभी जानकारियां वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है, सभी जानकारी पारदर्शी है। अभी विधानसभा निर्वाचन के दौर में एक पंचायत, प्रखंड में विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधि रहते हैं जिसमें आपसी रंजिश का भी शिकार ग्रामीण आवास कर्मी को होना पड़ता है। ग्रामीण आवास कर्मियों ने हाल ही में घटित कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए हनुमाननगर प्रखंडाधीन ग्राम पंचायत पटोरी के वर्तमान आवास सहायक आलोक रंजन पर पंचायत के दबंग मुखिया के द्वारा कार्य करने में व्यवधान उत्पन्न करना और कार्य करने से रोकना एवं धमकी देना पंचायत में दुर्व्यवहार करना, बहादुरपुर प्रखंडाधीन ग्राम पंचायत रामभद्रपुर के वर्तमान आवास सहायक श्री गोविंद कुमार राय के मुखिया के द्वारा विभागीय निर्देश के विरुद्ध काम करने का दबाव बनाया जाता है नहीं करने पर पंचायत में ही दुर्व्यवहार और प्रताड़ित किया जाता है सदर प्रखंड की सुने तो पंचायत अतिहर के तत्कालीन ग्रामीण आवास सहायक के साथ मुखिया पति एवं उनको उनके गुर्गों के द्वारा मारपीट करना जान से मारने की धमकी देना सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं कई महत्वपूर्ण दस्तावेज को छीन कर फाड़ देना और गलत आरोप लगाना इनका पेसा बन गया है इसी प्रखंड में शिशु पूर्वी पंचायत के आवास सहायक राजीव कुमार चौधरी और जनप्रतिनिधियों के द्वारा आरोप लगाया गया था कि लाभार्थी से लेनदेन भ्रष्टाचार का मामला आया था जब जांच टीम के द्वारा पंचायत में जांच कराया गया तो लाभार्थी की ओर से आरोप लगाने वाले जनप्रतिनिधि भी इस लेनदेन से पूर्ण रूप से इनकार कर दिया इस तरह से ग्रामीण आवास कर्मियों को प्रताड़ित किया जाता है । बहेरी प्रखंड की जाने तो पंचायत चकवा भरवारा अंतर्गत तत्कालीन ग्रामीण आवास सहायक सैफुर रहमान के साथ दबंग पैक्स अध्यक्ष और अन्य ने कमरे में बांधकर मारपीट किया सभी महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज छीनकर फाड़ दिया और उल्टे मनगढ़ंत कार्रवाई करने का धमकी देने लगा , बेनीपुर प्रखंड की जाने तो प्रखंड कार्यालय में घुसकर तत्कालीन कार्यपालक सहायक श्री पप्पू कुमार के साथ मारपीट किया गया और जान से मारने की धमकी देना और सरकारी कार्य में बाधा डाला प्रतिनिधि का दबंगई चरम पर है मनीगाछी प्रखंड की जाने तो बेलूर पंचायत अंतर्गत तत्कालीन ग्रामीण आवास सहायक राम जी रावत को पंचायत के मुखिया और अन्य ने कार्यालय में ही घेर कर मारपीट किया गया और पंचायत में कार्य करने से मना करने एवं सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को उनके द्वारा फार दिया गया ,हायाघाट प्रखंड पंचायत रसलपुर अंतर्गत तत्कालीन ग्रामीण आवास सहायक अमरेश कुमार भास्कर के साथ जनप्रतिनिधि की पत्नी के द्वारा मारपीट और अमर्यादित व्यवहार करना सिंघवारा प्रखंड के तत्कालीन ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक को मनगढ़ंत आरोप लगाकर मानसिक शोषण और बेवजह झूठे मामले में फंसाया गया बिरौल प्रखंड पंचायत बरहमपुर के दबंग और कई मामलों में संलिप्त मुखिया के द्वारा आवास योजना का कार्य को अवरुद्ध करना और बिना किसी कारण के हमेशा पंचायत स्थानांतरण करवाया जाता है ।
इन सभी बातों को लेकर जिला ग्रामीण आवास सेवा संघ के जिला अध्य्क्ष बच्चा बाबू के नेतृत्व में नगर विधायक संजय सरावगी को ज्ञापन सौंपते हुए कहां की हमारी जान को खतरा है हम विभागीय दिशा निर्देश का पालन करते हुए अपने कार्यों का निष्पादन करते हैं लेकिन कुछ बिचौलिया पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा हमारे काम में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है इसे गंभीरता से लेते हुए विधायक संजय सरावगी ने आश्वस्त किया की आप लोग बिना डरे सहमे अपने कार्यों को निष्ठा पूर्वक निष्पादन करें और जो भी समस्या आएगा उसमें हम सर्वप्रथम खरे रहेंगे आप हमारे सरकार के अंग हैं आपकी रक्षा करना मेरा कर्तव्य बनता है इस मौके पर आलोक रंजनज़ नेमतुल्लाह, निरंजन रावत, पवन कुमार पुष्पम ,बृजमोहन कुमार चौपाल, मनोज पासवान, राकेश कुमार, किशन कुमार ,सैफुर रहमान, अनीश कुमार, अभितोष कुमार, राजीव रंजन, अनिल पासवान, विजय चौधरी, पवन कुमार साह, राम मोहन सिंह, शिव चंद्र मिश्रा, ललन कुमार,राहुल पासवान आदि लोग उपस्थित थे।