ऑनलाइन प्रतियोगिता में वैष्णवी अव्वल मिथिला के पारंपरिक नृत्य व गायन शैली की प्रतियोगिता में मचाई धूम ।। संपादकीय दरभंगाnews24.com

ऑनलाइन प्रतियोगिता में वैष्णवी अव्वल

मिथिला के पारंपरिक नृत्य व गायन शैली की प्रतियोगिता में मचाई धूम

सामाजिक
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को समाज में व्याप्त कुरीतियों यथा, भ्रूण हत्या, अवसाद, दहेज प्रथा, दहेज के कारण हो रही हत्याएं एवं बाल श्रम सरीखे विषयों की थीम पर अपनी प्रस्तुति देनी थी। इसमें वैष्णवी द्वारा जीवन अनमोल है की थीम पर मिथिला की पारंपरिक शैली में प्रस्तुत नृत्य एवं गायन को काफी सराहा गया। उसने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से लोगों को बताया कि आत्महत्या जैसी कृतियों को अपनाने से पहले उन्हें अपने परिवार के बारे में एक बार जरूर सोचना चाहिए।
मिथिला के पारंपरिक नृत्य और गायन शैली को अपनाते हुए इस प्रतियोगिता में अव्वल स्थान हासिल करने पर विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू, मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमलाकांत झा, प्रो जीवकांत मिश्र, प्रो विजय कांत झा, विनोद कुमार झा, प्रो चन्द्रशेखर झा बूढाभाई, आशीष चौधरी आदि ने उन्हें बधाई दी है।

Check Also

चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन

🔊 Listen to this चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन   दरभंगा  चार दिवसीय …